मुंबई का नागपाडा इलाका के सिटी सेंटर मे उसवक्त अफरा तफरी मच गयी जब0500 लोगो से भरे माल मे आग लग गयी, पुरे मॉल मे लोगो की चिख पुकार होने लगी ! हालाकी की हताहत की कोई खबर नही है मौके पर फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं। रेस्क्यू के दौरान 2 फायर फाइटर मामूली जख्मी हो गए। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद आसपास की इमारतों और दुकानों से करीब 3500 लोगों को निकाला गया।
मोबाइल फोन की दुकान में सबसे पहले लगी थी आग
यह आग गुरुवार रात 9 बजे के आसपास लगी। इसके बाद मॉल के आस-पास की दुकानों को खाली करा दिया गया। फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक मॉल के दूसरे फ्लोर पर स्थित एक मोबाइल शॉप में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी और फिर ये पूरे फ्लोर पर फैल गई। शुरुआत में आग लेवल 1 (माइनर) थी, लेकिन रात ढाई बजे लपटें आसपास की बिल्डिंगों तक पहुंचने लगीं।
मॉल काे शीशे तोड़कर अंदर पहुंचे फायर फाइटर
मॉल में वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से धुआं काफी ज्यादा भर गया था। इसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम ने मॉल के शीशे तोड़े, ताकि धुआं बाहर निकल सके।