News Times 7
अध्यात्मब्रे़किंग न्यूज़

अयोध्या में दीयों का बनेगा विश्व रिकॉर्ड ,दीपोत्सव 2021 में 14000 सहयोगी जलाएंगे साढ़े नौ लाख दीये

14000 सहयोगियों से साढ़े नौ लाख दीये जला कर फिर से अयोध्या में दीयों का विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटी दीपावली (तीन नवंबर) के दिन अयोध्या के राम की पैड़ी घाट पर नौ लाख 51 हजार दीपक जलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को सफल बनाने के लिए राम की पैड़ी घाट पर तेजी से तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए अयोध्या शहर के सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को इसमें सहयोग करने के लिए बुलाया गया है। अयोध्या में 5.51 लाख दीयों का बनेगा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड - Ravivar  Delhiइनके अलावा 49 संस्थाएं अपने 14000 वॉलिंटियर्स के साथ इस समय राम की पैड़ी घाट पर दीपक सजाने का काम कर रही हैं। ये दीपक सोमवार और मंगलवार दो दिन आकर्षक क्रम में रखे जाएंगे। इसके बाद छोटी दीपावली यानी बुधवार के दिन इन्हें प्रज्वलित किया जाएगा। आयोजकों का दावा है कि इतनी संख्या में दीपक जलाने का एक विश्व रिकार्ड कायम किया जाएगा। इसके लिए गिनीज बुक के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है। वे मंगलवार को घाट पर उपस्थित रहकर दीयों की गणना करेंगे।

Ayodhya Deepotsav get place in Guinness book World Records CM Yogi says new  record will be made next year | गिनीज बुक में दर्ज हुआ 'अयोध्या दीपोत्सव',  CM योगी बोले- अगले वर्ष
अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर दीये जलाने की यह परंपरा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 से शुरू की थी। इस प्रकार इस वर्ष यह पांचवा दीपोत्सव मनाया जा रहा है। इसे एक परंपरा का रूप देने की कोशिश की जा रही है। अयोध्यावासियों से बातचीत करें तो पता चलता है कि इस दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साही हैं। अयोध्यावासी अपने परिवार के लोगों के साथ भी दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राम की पैड़ी घाट पर इस समय पहुंचे हुए हैं।
लेजर लाइट शो से दिखाए जाएंगे रामायण के कई प्रसंग
दीपोत्सव के दिन भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। लेजर शो के जरिए भगवान राम और माता सीता के जीवन से जुड़े रामायण के अनेक प्रसंगों को लेजर लाइट शो के जरिए दिखाया जाएगा। इसके लिए पांच कंपनियां इस समय तैयारियों में जुट गई हैं। इसके अलावा विभिन्न मंच तैयार कर यहां पर भगवान राम से जुड़े दृश्यों को सजीव रूप से प्रस्तुत करते हुए कलाकार बुधवार की शाम यहां दिखाई पड़ेंगे। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई हैं।अयोध्या में बना विश्व रिकॉर्ड, दीवाली पर एकसाथ जलाए गए 6 लाख दीये - ayodhya  deepotsav get place in guinness book world records | Dailynews

शत्रुघ्न घाट पर दीयों का संयोजन कर रहे विजेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि उनकी संस्था सपना फाउंडेशन के जैसे 49 संस्थाओं के आयोजक यहां दीपक लगाने के कार्यक्रम में जुटे हुए हैं। हम सब मिलकर 10 लाख से ज्यादा दीपक लगाएंगे जिससे कुछ दीपक कम जलें तो भी कम से कम 9,51,000 दीपक जलते रहें और रिकॉर्ड दीपक जलाने का उनका उद्देश्य आसानी से पूरा हो सके।

Advertisement

महाराजा कॉलेज की छात्रा श्वेता तिवारी ने अमर उजाला को बताया कि पिछले दो वर्ष कोरोना वायरस के कारण दीपावली का उत्सव मनाने का त्यौहार बिल्कुल फीका पड़ गया था, लेकिन इस वर्ष सरकार ने एक बार फिर से दीपोत्सव को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की गई है। इसमें वे अपने दोस्तों के साथ दीपक जलाने के लिए आई हुई हैं और ऐसा करके बहुत आनंदित महसूस कर रही हैं।दीपोत्सव: अयोध्या में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5.5 लाख दीयों से रौशन हुई रामनगरी  - ayodhya deepotsav live updates 5 51 lakh diyas lit on world record cm  yogi adityanath - AajTak
देश-विदेश से देखने आ रहे सैलानी
आईआईटी की पढ़ाई करने के लिए अपने परिवार से दूर रह रही आनंदिता गुप्ता ने बताया कि परिवार से दूर रहकर दीपावली का त्यौहार बहुत सुना महसूस हो रहा था, लेकिन यह उनके जीवन का पहला अनुभव है कि वह इस दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हो रही हैं। अपने मित्रों के साथ दीपक सजाने के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देकर वे बेहद भाग्यशाली महसूस कर रही हैं।

एक अन्य छात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदैव लड़कियों को आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहते हैं। इसके लिए वे विशेष बधाई के पात्र हैं क्योंकि जब समाज में लड़कियों की शिक्षा बढ़ेगी, उनका सशक्तिकरण होगा तो समाज में एक बड़ा बदलाव आएगा। इसको लेकर छात्राओं में बहुत उत्साह है।Diwali 2020 Ayodhya: इस बार जलाए जाएंगे 5 लाख 51 हजार दिये, फिर बनेगा  रिकॉर्ड, ऐसा भव्य होगा दीपोत्सव - Diwali ayodhya lakh thousand diya lit up  will set new record deepotsav

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति को देखकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त दुरुस्त कर दी गई है। अयोध्या के मुख्य प्रवेश द्वार के पास से ही राम की पैड़ी घाट तक और प्रमुख मंदिरों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रमुख लोगों की सुरक्षा निश्चित की गई है। आने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिससे पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था ना उत्पन्न हो सके।

Advertisement

कार्यक्रम से जुड़े लोगों का अनुमान है कि बुधवार के दिन यहां पर बहुत भारी संख्या में लोग देश-विदेश और स्थानीय स्तर पर आएंगे जिसके कारण घाट और उसके आसपास बहुत भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो सकती है। सभी अतिथियों के बैठने और उन्हें उन्हें सुरक्षा देने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।Ayodhya Deepotsav 2021 । Yogi Sarkar । Record Break । Seven and a Half  Million Lamps | Ayodhya Deepotsav 2021: इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी  सरकार, साढ़े सात लाख दीपकों

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा- पटाखों पर बैन के बावजूद कैसे हो रहा इस्तेमाल, सोर्स का पता लगाएं

News Times 7

हैदराबाद के सुल्तान ओवैसी ने बीजेपी को ललकारा कहा नरेंद्र मोदी को भी लाकर आजमा लो

News Times 7

इंजीनियर बना चायवाला, ठेले पर ऐसे बेच रहा चाय

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़