नई दिल्ली में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वरीय नेता मौजूद रहे।
केन्द्रीय चुनाव समिति ने बिहार के सभी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। हालांकि उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी। दिल्ली में समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, सौदान सिंह, बिहार के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, प्रभारी भूपेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, शाहनवाज हुसैन मौजूद थे।
भाजपा ने अभी तक सिर्फ पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। उसके दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव की घोषणा नहीं की है। बैठक में दूसरे और तीसरे चरण की 81 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये गए। पार्टी पहले चरण में 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बिहार में जदयू, हम और वीआईपी के साथ उसका गठबंधन है।
Advertisement
Advertisement