News Times 7
चुनावबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़संपादकीय

बेशर्म नेताओ की जातीगत राजनीति का नमूना,रालोसपा में 40% होंगे कुशवाहा प्रत्याशी

बिहार विधानसभा चुनाव में 3 चरण में 100 से अधिक सीटों पर लड़ेगी रालोसपा, 40% होंगे कुशवाहा प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल अपने आधार वोट वाली जातियों के अधिक प्रत्याशी उतार रहे हैं। ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट का मुख्य घटक दल, रालोसपा कुशवाहा (कोईरी) समाज को अपना आधार वोट मानती है। इस फ्रंट में 6 पार्टियां शामिल हैं। इनमें से रालाेसपा ही सबसे अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। तीनाें चरण मिलाकर पार्टी 100 से अधिक सीटाें पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें 40% कुशवाहा उम्मीदवार उतारेगी। रालोसपा ने पहले चरण में 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें से 17 कुशवाहा प्रत्याशी हैं। पार्टी नेताओं के अनुसार अगले दो चरणों के प्रत्याशियों में भी अधिक कुशवाहा उम्मीदवार ही होंगे। फ्रंट के दूसरे घटक दल बसपा का आधार वोट रविदास समाज है, लेकिन यहां भी कुछ कुशवाहा प्रत्याशी बनाए जा रहे हैं। फ्रंट का तीसरा सबसे मजबूत दल, ओबैसी की पार्टी एआईएमआईएम काे माना जाता है।

इसका आधार वोट मुस्लिम मतदाता हैं। जाहिर है कि यहां से अधिकांश मुस्लिम उम्मीदवार ही होंगे। इसका क्षेत्र भी मुस्लिम बहुल इलाका है। किशनगंज, कटिहार व अररिया वाले इलाके में ही इस पार्टी के उम्मीदवार होंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेन्द्र प्रसाद यादव के समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक का फोकस यादव और पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों पर होगा

Advertisement
Advertisement

Related posts

गुजरात में रफ़्तार का कहर :सो रहे लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, आठ की मौत, कई घायल

News Times 7

भारत में फिर से बढ़ने लगा कोरोना 24 घंटे में 11,850 नए केस,वही 555 की हुई मौत

News Times 7

बैंक कल से लगातार 3 दिन बंद ,आरबीआई ने जारी की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट….

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़