News Times 7
कोरोनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में 92 हजार के पार पहुंचा प्रतिदिन जांच का आंकड़ा, जानें कहां पहुंची पॉजिटिव मिलने की दर

 

बिहार में 92 हजार के पार पहुंचा प्रतिदिन जांच का आंकड़ा, जानें कहां पहुंची पॉजिटिव मिलने की दर

Coronavirus News Live Update

Advertisement

पटना : राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 92 हजार 414 सैंपलों की जांच की गयी. इस तरह जांच में पॉजिटिव मिलने की दर और कम होकर चार प्रतिशत तक आ गयी. इससे एक दिन पहले 83 हजार 314 सैंपलों की जांच हुई थी. राज्य में अब तक कुल 12 लाख 72 हजार 980 सैंपलों की जांच हो चुकी है. कोरोना से संबंधित हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ…

कंट्रोल रूम की स्थापना

दरभंगा: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं इलाज हेतु चिकित्सीय परामर्श, जांच की सुविधाओं की जानकारी, होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की लगातार निगरानी हेतु सिविल सर्जन कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई हैI

इंजीनियर का परिवार सहित 10 पाॅजिटिव

मड़वन. पीएचसी में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजीव मिश्रा के निर्देश व बीएचएम प्रशांत कश्यप, बीसीएम टप्पू गुप्ता की देखरेख में 72 लो

Advertisement

गों की जांच 10 पॉजिटिव पाये गये. इनमें शहर के इंजीनियर का परिवार, पुजारी, ट्रैक्टर चालक सहित 10 शामिल हैं.

मीनापुर में एक कोरोना संक्रमित

मीनापुर. मानिकपुर गांव व सीएचसी में बुधवार को 116 लोगों की जांच में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला. यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने दी.

निजी अस्पताल के कर्मियों को भी 50 लाख का बीमा

पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि निजी अस्पातल में कोरोना का इलाज करनेवाले डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख का बीमा कवरेज दिय जायेगा. बुधवार को उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और उन कर्मियों को मिलेगा, जिनकी असामयिक मृत्यु कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान होगी. इसका लाभ जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के इलाज के लिए चिह्नित प्राइवेट अस्पतालों को ही मिलेगा.

Advertisement

पटना में मिले सबसे अधिक मरीज

पटना : बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पटना जिले में 529 नये केस के अलावा बेगूसराय में 254, कटिहार में 200, मधुबनी व पूर्वी चंपारण में 169-169, मुजफ्फरपुर में 160, सहरसा में 175, सारण में 148, रोहतास में 140, पूर्णिया में 124 व गया में 107 नये पॉजिटिव पाये गये. वैशाली में 97, भोजपुर में 95, नालंदा में 92, पश्चिम चंपारण में 86, बक्सर में 85, समस्तीपुर में 81, औरंगाबाद में 77, अररिया में 71, भागलपुर में 70, जहानाबाद में 69, गोपालगंज में 61, दरभंगा में 58, सुपौल में 57, मधेपुरा में 55, सीतामढ़ी में 54, मुंगेर में 52, किशनगंज व शेखपुरा में 47-47, नवादा में 45, कैमूर में 37, जमुई में 34, बांका व खगड़िया में 26-26, अरवल में 21, शिवहर में 19 व लखीसराय में 18 नये संक्रमित मिले हैं.

मिले 3741 नये कोरोना पॉजिटिव

पटना : राज्य में मंगलवार को 3741 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. सबसे अधिक पटना जिले में 558 नये केस मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90 हजार 553 हो गयी है. इनमें से अब तक 60 हजार 68 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3029 संक्रमित स्वस्थ्य हुए. रिकवरी रेट बढ़कर 66.33% हो गया है. नौ और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. अब तक कोरोना से 474 की मौत हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

तिसरे चरण के चुनाव के लिए योगी और नितीश की दहाड़

News Times 7

सिद्धू मूसावाला के मर्डर ने पकड़ी सियासी रफ़्तार ,दिल्ली पुलिस को मिला सुराग, तिहाड़ जेल से रची गई हत्या की साजिश?

News Times 7

शिवपाल यादव करेंगे राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को करेंगे वोट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़