News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

हथियार के बल पर निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से करीब 16 लाख रुपए की लूट

मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला सदर थाना क्षेत्र के एसबीआई रोड का है जहां सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से करीब 16 लाख रुपए से भरा बैग हथियार के बल पर लूट लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फाइनेंस कर्मी विभिन्न जगहों से पैसा कलेक्शन कर के करीब 10:30 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मधेपुरा मेन ब्रांच जा रहा था. इसी क्रम में ये घटना हुई.Bihar Crime: बैंक जा रहे फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 16 लाख रुपए की लूट -  JARA News

बैंक वाली सड़क में होटल राज के समीप पीछे से आए बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे धक्का मार कर गिरा दिया और पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गये. पीड़ित कलेक्सन एजेंट चंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि वह चोला फाइनांस, महिंद्रा फाइनांस और अमेजन से कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. Bihar Crime: बैंक जा रहे फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 16 लाख रुपए की लूट - QA  India Newsउन्होंने बताया कि वो रेडिएंट फाइनेशियल सर्विस कंपनी में काम करते हैं जो विभिन्न कंपनियों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराती है. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि जब वो गिरे तो लुटेरों ने उसके ऊपर पिस्टल तान दी जिससे वे घबरा गए.SBI में पैसे जमा करने जा रहा था कलेक्शन एजेंट, बैंक से 200 मीटर पहले हुई  वारदात | 16 lakh looted from employees of finance company in Madhepura, The collection  agent was

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लग गायी हैं. मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई हैं. जल्द ही पहचान कर मामले का उदभेदन किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना की तीसरी लहर की चर्चा जोरो पर

News Times 7

केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्‍द मिल सकती है खुशखबरी ,जानिये क्या?

News Times 7

NCB को पता चली ये बात,Sushant Singh Rajput के मामले से जुडी थी ये बात

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़