News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरशिक्षा

Bihar STET 2019: बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी. जानें नई परीक्षा की तारीखें

Bihar STET 2019: बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी. जानें नई परीक्षा की तारीखें

report by-banshidhar

Bihar STET 2019: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी की बीएसईबी ने आखिरकार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी)-2019 की परीक्षा हेतु नई तारीखों का ऐलान कर ही दिया. बीएसईबी के जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा अब 09 सितम्बर 2020 से 21 सितम्बर 2020 के बीच आयोजित कराई जाएगी.

आपको यह भी बता दें कि बिहार के गवर्नमेंट स्कूलों में 37,440 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक अध्यापकों की भर्ती के लिए बीएसईबी यह परीक्षा आयोजित करा रहा है. ऑनलाइन मोड में होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 अगस्त 2020 को जारी किए जाएंगे.

Advertisement

बिहार स्कूल बोर्ड पहली बार यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराने जा रहा है. आपको यह भी बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से यह परीक्षा दो बार स्थगित भी हो चुकी है. चूँकि कोरोना महामारी के कारण अभी भी शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं. संक्रमण के फ़ैलने के डर से यह परीक्षा ऑफलाइन न कराते हुए ऑनलाइन कराने का फैसला बोर्ड ने लिया है. इस परीक्षा को लेकर काफी समय से अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे.

बीएसईबी ने इससे पहले यह परीक्षा 28 जनवरी 2020 को प्रदेश के कुल 300 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई थी. 28 जनवरी 2020 को आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 2 लाख 47 हजार 241 उम्मीदवार शामिल हुए थे. लेकिन 28 जनवरी 2020 को हुई इस परीक्षा को अंततः बोर्ड ने रद्द कर दिया था. जिसकी वजह से बोर्ड को यह परीक्षा दोबारा करानी पड़ रही है.

28 जनवरी 2020 को हुई बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2019 की यह परीक्षा जब समाप्त हो गयी तो बोर्ड को क्वेश्चन पेपर के लीक होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद बोर्ड ने पेपर लीक होने की शिकायत के मामले की जांच के लिए एक 04 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में एसटीईटी 2019 परीक्षा रद्द करके यह परीक्षा दोबारा कराने की सिफारिस किया था. जांच कमेटी की इसी सिफारिस के आधार पर बीएसईबी ने 28 जनवरी 2020 को आयोजित हुई एसटीईटी-2019 की परीक्षा को 16 मई 2020 को रद्द कर दिया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

असम में तालिबान का समर्थन करने वाले 14 लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं , कोर्ट जमानत

News Times 7

युगपुरुष मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज ,सैफई मेला ग्राउंड लाया जा रहा है पार्थिव शरीर

News Times 7

covid19-वैक्सीनेशन के बाद 23 लोगों की मौत, वैक्सीन पर ही खड़े हुए सवाल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़