News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़स्वस्थ

बिहार में कोरोना का प्रकोप , संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 68 हजार ,388 की मौत

बिहार में कोरोना का प्रकोप त, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 68 हजार ,  388 की

भारत  में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहासा बढ़ोतरी हो रही है। बिहार में गुरुवार को अब तक एक दिन में सबसे अधिक 3,416 कोविड-19 मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 हजार के पार पहुंच गई है। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68,148 हो गई है जबकि अब तक 43,820 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जबकि राज्य में अबतक 388 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 19 संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,416 मामले सामने आए हैं, इसमें सबसे ज्यादा 603 संक्रमित राजधानी पटना से मिले हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 60,254 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अब तक 43,820 संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23,939 है। बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 64़ 30 प्रतिशत है।

Advertisement

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 388 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बिहार में अब तक आए कोरोना मरीजों में सबसे अधिक 11,592 मरीज पटना जिले में सामने आए हैं। इसके अलावे भागलपुर में 3,138, मुजफ्फरपुर 3007, रोहतास 2,610, गया 2,607, बेगूसराय 2,273, सारण 2,155, भोजपुर 2,000 तथा नालंदा में 2,716 संक्रमित सामने आए हैं।

आपको बात दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 20,27,075 है, जिसमें 41,585 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 6,07,384 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13,78,106 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड 62,538 नए मामले सामने आए। जबकि 886 लोगों की मौतें हुई। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 56,282 नए मामले सामने आए थे। जबकि 904 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 52,509 नए मामले सामने आए थे। जबकि 857 लोगों की मौतें हुई थी।

आपको बता दें कि चीनी वायरस कोरोना से भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ 90 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 7 लाख 13 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ 14 लाख के पार पहुंच चुका है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे पायदान पर है। जबकि चौथे पायदान पर रूस है। पिछले कुछ दिनों में भारत में बड़ी संख्या में COVID-19 के मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया, जहां दो मिलियन यानी 20 लाख से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने के मामले में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन

News Times 7

महाराष्ट्र में राजनितिक हलचल तेज ,पुराने सहयोगी भाजपा के साथ फिर सरकार बनाएगी शिवसेना

News Times 7

गृह प्रवेश के दौरान RJD नेता ने बेटे के साथ मिलकर की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़