News Times 7
अध्यात्मटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

होलिका दहन की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ, आज, सुबह 10 बजकर 2 मिनट से. होलिका दहन का कार्यक्रम प्रदोष काल में न होकर रात में होगा

होलिका दहन आज 13 मार्च गुरुवार को है. लेकिन होलिका दहन पर भद्रा का साया है. इस वजह से होलिका दहन का कार्यक्रम प्रदोष काल में न होकर रात के समय में होगा. होलिका दहन को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक मानते हैं. विष्णु भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए हिरण्यकश्यप की बहन होलिका उनको जलती आग में लेकर बैठ गई. लेकिन हरि कृपा से प्रह्लाद का कुछ नहीं बिगड़ा और होलिका आग में जलकर मर गई. इस वजह से हर साल फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन करते हैं. महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय से जानते हैं होलिका दहन मुहूर्त, पूजा विधि, पूजन सामग्री, भद्रा समय आदि के बारे मेंहोलिका दहन मुहूर्त 2025

होलिका दहन की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ: आज, सुबह 10 बजकर 2 मिनट से

फाल्गुन पूर्णिमा तिथि का समापन: कल, 11 बजकर 11 मिनट पर

Advertisement

होलिका दहन का समय: आज, रात 10:40 बजे के बाद से

होलिका दहन पर भद्रा का समय: आज, सुबह 10:02 बजे से रात 10:40 बजे तक

होलिका दहन 2025 पूजा सामग्री

Advertisement

1. सूखी लकड़ियां, सूखी घास और उप्पलें, इसमें पीपल, आम, बरगद, आंवला आदि लकड़ियां नहीं जलाते हैं.

2. अक्षत्, फूल, माला, हल्दी, रोली, धूप, कपूर, माचिस

3. रंग, गुलाल, एक लोटा या कलश, उसमें पानी

Advertisement

5. बताशा, नारियल, गुड़, मिठाई

 

5. बताशा, नारियल, गुड़, मिठाई

Advertisement

होलिका दहन 2025 पूजा विधि
आज होलिका दहन के समय लाल, पीले या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें. काले या सफेद रंग के कपड़े से परहेज करें. शुभ मुहूर्त के समय यानि रात 10 बजकर 40 मिनट पर होलिका दहन के स्थान पर एकत्र हों. अपने साथ होलिका दहन की पूजा सामग्री साथ लेकर जाएं. पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं. दक्षिण दिशा में एक कलश स्थापित करें.

आज होलिका दहन के समय लाल, पीले या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें. काले या सफेद रंग के कपड़े से परहेज करें. शुभ मुहूर्त के समय यानि रात 10 बजकर 40 मिनट पर होलिका दहन के स्थान पर एकत्र हों. अपने साथ होलिका दहन की पूजा सामग्री साथ लेकर जाएं. पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं. दक्षिण दिशा में एक कलश स्थापित करें.जौ, मूंग और गेहूं की बालियां

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुश्किल में सोनिया गांधी के दामाद आयकर विभाग पहुंचा दफ्तर ,बेनामी संपत्ति मामले में पूछताछ

News Times 7

अलीगढ़ में आज प्रधानमंत्री ने फेका चुनावी पाशा ,अलीगढ़ से बताया पुराना नाता

News Times 7

पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ही नहीं बल्कि कभी-कभी जीवन रक्षक भी बन कर आते हैं सामने

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़