Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कानूनी मुसीबत बढ़ सकती है! उनके सीएम रहते जिस बंगले का रिनोवेशन हुआ था, सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) ने उसकी जांच के आदेश जारी किए हैं. सिविल लाइंस इलाके में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला 2015 से अक्टूबर 2024 तक, दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल का आधिकारिक निवास था. उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों पर पद से इस्तीफा देने के बाद इसे खाली कर दिया था. केजरीवाल के आधिकारिक सीएम आवास पर CPWD की एक फैक्ट रिपोर्ट पेश करने के बाद, सीवीसी ने 13 फरवरी को जांच का आदेश दिया
CVC ने इन आरोपों की विस्तृत जांच करने को कहा है कि ‘40,000 वर्ग गज (8 एकड़) में फैली एक भव्य हवेली के निर्माण के लिए भवन निर्माण मानदंड जारी किए गए थे’. बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था और बंगले को ‘शीशमहल’ बताकर AAP सरकार को घेरा. जांच का यह आदेश दिल्ली बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर हुआ है
गुप्ता ने सीवीसी जांच के आदेश पर कहा, ‘दिल्ली में किसी को उन्होंने एक झुग्गी तक नहीं दी. 50 हजार से ज्यादा फ्लैट्स बनकर तैयार थे, एक भी मकान किसी को नहीं दिया और अपने घर को शीशमहल बना दिया.’ बीजेपी नेता ने कहा, ‘दो मामले हैं: एक वो जहां पर चार सरकारी संपत्तियों को मिलाकर एक सरकारी संपत्ति बना दी है. दूसरा, सौंदर्यीकरण करके जो अपने घर को शीशमहल बनाया. इन दोनों मामले पर CVC अब जांच कर रहा है, आम आदमी पार्टी तो इस सवाल से भाग रही है, उनको जवाब देना चाहिए