News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबर

चर्चा में रहा रोहतास के पुल जो रात में चोरो ने चुरा लिया था ,उसे बेचने वाला एसडीओ और राजद का नेता गिरफ्तार

रोहतास के पुल चोरी की घटना में काफी सुर्खियां बटोरी. रोहतास जिला में हुई चोरी की इस घटना का पुलिस ने जल्द ही न केवल खुलासा किया है बल्कि इस वारदात में शामिल सफेदपोश समेत सरकारी मुलाजिमों को भी गिरफ्तार किया है. रोहताास जिले के अमियावर में सोन नहर से चोरी गए लोहे के पुल को दरअसल सिंचाई विभाग के एसडीओ और राजद के प्रखंड अध्यक्ष ने मिलकर बेच दिया था.Rajasthan News: kota railway station se pakda gya shatir chor : रूटीन गश्त  में जीआरपी ने पकड़ा शातिर चोर, मिले 20 लाख रुपए के मोबाइल फोन, देखकर पुलिस  के उड़े होश ... - Navbharat ...

लोहे से बने 60 फुट लम्बे और 500 टन वजनी पुल की चोरी कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ सहित चोरी की घटना में संलिप्त 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है वहीं एक स्थानीय राजद कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष शिव कल्याण भारद्वाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी, गैस कटर, सहित 3100 रुपये नगद भी बरामद किया गया है.OMG! बिहार में चोरों ने चुरा लिया 60 फीट लंबा लोहे का पुल, गैस कटर से काटा  और गाड़ी पर लादकर चलते बने - omg news thieves steal 60 feet long and

अफसर और राजद नेता ने मिल कर बेच दिया पूरा पुल

Advertisement

रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था. जिसकी मॉनिटरिंग वह खुद कर रहे थे. इसी क्रम में अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली कि चोरी किए गए सामान को नासरीगंज थाना अंतर्गत अमियावर धर्मकांटा पर वजन कराया गया है तथा सिचाईं विभाग के कर्मचारी अरविंद कुमार की देखरेख में जर्जर पुल के अवशेष को कटवाया गया है. एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चोरी की घटना में संलिप्त सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के एसडीओ राधेश्याम सिंह जो जिला कैमूर के रहने वाले हैं उनके इशारे पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, तथा इसमें स्थानीय अमियावर  गांव के राजद नेता शिव कल्याण भारद्वाज के द्वारा अपराधियों से दस हजार लेकर इस कांड को अंजाम दिया गया.OMG! बिहार में चोरों ने चुरा लिया 60 फीट लंबा लोहे का पुल, गैस कटर से काटा  और गाड़ी पर लादकर चलते बने - omg news thieves steal 60 feet long and

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में स्थानीय स्तर पर अमियावर गांव के एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है. जिसके इशारे पर चंदन कुमार अमियावर के पिकअप गाड़ी का चोरी का सामान ढोने हेतु उपलब्ध कराया गया था. कांड में संलिप्त सिचाई विभाग के SDO राधेश्याम सिंह, मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार, चंदन कुमार, राजद कार्यकर्ता शिवकल्याण भारद्वाज, मनीष कुमार, सच्चिदानंद सिंह ,गोपाल कुमार, चंदन कुमार तथा रामनरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

छह दिन में 76 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, जानें- कच्चे तेल का क्या है हाल

News Times 7

पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल मे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

News Times 7

रहे सावधान ,राजगीर जू-सफारी ऑनलाइन टिकट खरीदते ही आपका अकाउंट हो जाएगा खाली जानिये क्यों ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़