पटना. बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए यह खबर हैरान कर देने वाली है. छठ महापर्व के बाद अब लोग बड़े शहरों की ओर वापस लौटने लगे हैं और इसी कारण पटना से दिल्ली और मुंबई की सभी फ्लाइट्स लगभग पूरी तरह से बुक हो चुकी है. बची हुई 5 से 10 फीसदी सीटों पर भी एयरलाइंस कंपनियों ने किराया आसमान तक पहुंचा दिया है. आपको यकीन नहीं होगा कि पटना से दिल्ली का एक तरफ का किराया 23 हजार तक पहुंच चुका है. वहीं, मुंबई के लिए यात्रियों को 15 हजार तक चुकाने पड़ रहे हैं.
आम दिनों में पटना से दिल्ली का किराया सिर्फ 5 हजार रुपये के करीब होता है, लेकिन इस महंगे समय में 23 हजार की ऊंचाई पर पहुंच गया है. इसी तरह, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता के लिए किराया भी 10 से 12 हजार रुपये तक जा पहुंचा है, जबकि आम दिनों में यह 4 हजार के आस-पास होता है. कोलकाता जाने वाले यात्री तकरीबन 8 हजार रुपये चुकाने पर मजबूर हैं. तीन से चार सदस्यों वाले एक परिवार का टिकट लेने में तकरीबन एक लाख तक खर्च हो जायेगा
एक्सपर्ट बताते हैं कि 17 नवंबर के बाद ही किराए में राहत मिलेगी, जब पटना से दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों के लिए टिकट के दाम सामान्य स्तर पर लौटेंगे. छठ के बाद हर कोई अपने काम पर लौट रहा है, जिससे फ्लाइट्स में इतनी भीड़ है. हालांकि, पटना आने वाली सभी फ्लाइट्स का किराया अब सामान्य हो चुका है.
अगर आप इस दौरान यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो तैयार रहिए कि यह सफर आपके जेब पर भारी पड़ेगा. हालांकि, 17 नवंबर के बाद किराए में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. तब तक, यदि यात्रा करना अनिवार्य न हो, तो टिकट बुक करने से पहले दाम पर एक बार जरूर नजर डालें, कहीं यह OMG वाली स्थिति आपके साथ भी ना हो जाए!