News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

NTPC की एक यूनिट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली का उत्‍पादन 36 घंटे के लिए रुका

पटना. बिहार की राजधानी पटना से इस वक्‍त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बाढ़ स्थित NTPC की एक यूनिट में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण बिजली का उत्‍पादन ठप हो गया है. गड़बड़ी वाली यूनिट से बिजली का उत्‍पादन प्रभावित हुआ है. इसका असर बिजली आपूर्ति पर पड़ने की संभावना है. बताया जा रहा है कि खराबी आने के बाद विशेषज्ञ उसे ठीक करने में जुटे हैं, ताकि बिजली के उत्‍पादन को सामान्‍य किया जा सके. बता दें कि बाढ़ एनटीपीसी से बिहार में भी बिजली की सप्‍लाई की जाती है. इस वक्‍त तेज धूप के साथ प्रदेश का पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में बिजली की मांग भी बढ़ी हुई है.NTPC reports all-time high net profit of Rs 13,770 crore in FY21 | The  Financial Express

जानकारी के अनुसार, बाढ़ NTPC की यूनिट नंबर-1 के बॉयलर ट्यूब में लीकेज हो गया. इससे इस यूनिट से बिजली का उत्‍पादन ठप हो गया है. बॉयलर में लीकेज होने की वजह से यह बंद हो गया है. बता दें कि बाढ़ NTPC से 1980 मेगावाट बिजली का उत्‍पादन होता है. बॉयलर में खराबी आने से बिजली का उत्‍पादन फिलहाल 1320 मेगावाट ही हो रहा है. इस तरह से इस यूनिट से 660 मेगावाट कम बिजली का उत्‍पादन हो रहा है. बताया जा रहा है कि टेक्निकल टीम को तैनात कर दिया गया है जो गड़बड़ी वाले बॉयलर की मरम्‍मत करने में जुटे हैं. एनटीपीसी के गड़बड़ी वाले बॉयलर को 24 से 36 घंटे में ठीक होने की संभावना जताई गई है.बाढ़ NTPC की एक यूनिट ठप होने से बिजली उत्‍पादन में कमी, 24 से 36 घंटे में  ठीक होने की संभावना - power generation disrupted at barh ntpc unit number 1  electricity

रिकॉर्ड उत्‍पादन
गौरतलब है कि मार्च 2021 में बाढ़ एनटीपीसी में रिकॉर्ड बिजली का उत्‍पादन हुआ था. बाढ़ एनटीपीस से 19 मार्च 2021 को रिकॉर्ड 100.16% पीएलएफ़ के साथ 31.73 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया था. इससे पहले 18 मार्च को भी 31.53 मिलियन यूनिट उत्पादन के साथ परियोजना ने रिकॉर्ड उत्पादन किया था. बाढ़ एनटीपीसी के कुशल संचालन से यह संभव हो सका.In a first, tech snag halts all four units at NTPC Simhadri- The New Indian  Express

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार की राजनीति पर प्रशांत कुमार का बड़ा तंज जानिये क्या कहा प्रशांत ने ?

News Times 7

जदयू के कैंडिडेट का उम्र में घोटाला

News Times 7

उलटी पडी पुतिन की चाल प्राईवेट आर्मी वैगनर ग्रुप ने पुतिन के ही खिलाफ खोला मोर्चा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़