News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सरकार दे रही बिना ब्याज के 5 लाख तक का लोन, फटाफट ऐसे करें आवेदन

यूपी के चित्रकूट जिले में सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों एमएसएमई को गति प्रदान करना, रोजगार सृजन करना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. चित्रकूट उपायुक्त उद्योग एस. के. केसरवानी ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से अगले 10 सालों में उत्तर प्रदेश में 10 लाख नई सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित किया जाएगा और उन्हें अपने स्वयं के उद्योग स्थापित करने के लिए पांच लाख रुपए तक का ब्याज-मुक्त लोन चार सालों के लिए दिया जाएगा

उन्होंने आगे की जानकारी में बताया कि इस योजना के अंतर्गत 21 से 40 वर्ष आयु के युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदक का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है. शैक्षिक योग्यता में न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदक का कौशल से संबंधित किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए या वह सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं का लाभार्थी होना चाहिए.

योजना के तहत अधिकतम 5 लाख रुपए तक की परियोजनाओं को वित्त पोषित किया जाएगा. परियोजना की लागत का 10 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा, जो बैंक के पास जमा रहेगी. इसके अलावा परियोजना लागत का शेष राशि बैंक द्वारा ऋण के रूप में प्रदान की जाएगी और इसमें चार वर्षों तक ब्याज-मुक्त सुविधा मिलेगी.

Advertisement

इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए एमएसएमई डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन ऑनलाइन पोर्टल पर या जिला उद्योग केंद्र, कर्वी चित्रकूट के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रदेश में आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने की यह योजना एक महत्वपूर्ण कदम है. यह योजना न केवल युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि प्रदेश में रोजगार सृजन और पूंजी निवेश को भी बढ़ावा देगी

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

CJI चंद्रचूड़ ने पहले गठित की 3 जजों की बेंच, फिर पलटा फैसला एक साल पुराना फैसला

News Times 7

वन नेशन-वन इलेक्शन की कमेटी का ऐलान

News Times 7

बिहार: JDU के आठ सांसदों ने जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र जानिये क्या कहाँ सांसदों ने

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़