कानपुर. NEET छात्रा को बंधक बनाकर 6 महीनों तक रेप करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. ये दोनों एक कोचिंग सेंटर में टीचर बताए जा रहे हैं. छात्रा इनके फ्लैट में बंधक थी. पुलिस ने बताया कि फतेहपुर से पढ़ाई करने कानपुर छात्रा के साथ दरिंदगी हुई है. पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. छात्रा ने बताया है कि बायोलॉजी पढ़ाने वाले टीचर साहिल सिद्दीकी ने उसे अपने दोस्त की पार्टी के लिए बुलाया था और वहां उसे नशीला ड्रिंक देकर बेहोश कर दिया था. इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाया था. इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए बार-बार रेप करता था.
सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) अभिषेक पांडे ने कहा कि कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में संपर्क करने के बाद शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में छात्रा ने बताया कि साहिल सिद्दीकी बायोलॉजी और विकास पोरवाल केमिस्ट्री पढ़ाते थे. वह शहर के एक छात्रावास में रह रही थी. नए साल 2023 के समय साहिल ने छात्रा को न्यू ईयर पार्टी के नाम पर बुलाया और नशीला ड्रिंक पीने के लिए दिया. ड्रिंक से अनजान छात्रा उसे पीने के बाद बेहोश हो गई तो साहिल ने उसके साथ रेप किया और उसकी फोटोज खींच लीं. इसके बाद साहिल उसे फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए केशवपुरम के फ्लैट में बुलाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था.
छात्रा ने बताया कि होली के समय साहिल के फ्लैट में विकास पोरवाल भी घुस आया और उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. छात्रा ने बताया कि साहिल ने उस पर कई तरह के अत्याचार किए. घर से आने वाले रुपए साहिल ले लेता था. साहिल छात्रा को कहीं और नहीं जाने देता था और उसे अपने फ्लैट में कैद रखता था. इसी साहिल का एक अन्य छात्रा के साथ गंदी हरकतें करते हुए एक वीडियो बीते महीने वायरल हुआ था. छात्रा का कहना है कि उसने बहुत हिम्मत करके पुलिस को शिकायत दी है
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आरोपी साहिल के मोबाइल फोन से 50 वीडियो, कई न्यूड फोटोज मिले हैं. साहिल पर आरोप लगाने वाली छात्रा ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद उसने पुलिस से शिकायत की है. साहिल ने कई लड़कियों के साथ गंदा काम किया है और वह सबको ब्लैकमेल करता था. छात्रा ने कहा कि वह साहिल से बहुत मुश्किलों से पीछा छुड़ा पाई और अपने घर लौट सकी. पुलिस का कहना है कि पहली बार किसी छात्रा ने शिकायत दी है, इससे पहले भी साहिल पकड़ाया था, लेकिन शिकायत नहीं होने के कारण उसे छोड़ना पड़ा था.