News Times 7
खेलटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आईसीसी ने दिया टीम इंडिया को झटका ,साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत

दुबई. भारतीय क्रिकेट ने साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को बराबरी पर खत्म करने में कामयाबी हासिल की. सेंचुरियन में पहला मैच हारने के बाद केपटाउन में टीम इंडिया में महज डेढ दिन में मेजबान टीम को ढेर कर दिया. 7 विकेट की जीत से सीरीज ड्रा कराने के बावजूद भारत को शुक्रवार आईसीसी ने झटका दिया.

साउथ अफ्रीका पर केपटाउन में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भी आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत टॉप रैंकिंग से नीचे खिसक गया. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हटाकर पहला स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरजमीं पर चल रही तीन मैच की सीरीज में पाकिस्तान पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है जिसकी मदद से टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने में सफल रही. सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर चल रही सीरीज में शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर नंबर एक टेस्ट टीम बनने में मदद की. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की जीत के बाद थोड़े समय के लिये शीर्ष पर रहा था.’

Advertisement

रैंकिंग में पिछले अपडेट में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के साथ 118 रेटिंग अंक बराबर होने के बावजूद ज्यादा अंक थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका से दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रहने के कारण भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ गई. आईसीसी ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबर होने और ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच में जीत से पैट कमिंस की टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई.

प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘‘यह ऑस्ट्रेलिया के लिए साल की ताजा उपलब्धि है, उसने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में जीत हासिल की थी.’

भारत हालांकि न्यूलैंड्स में जीत के बाद चार टेस्ट में 54.16 प्रतिशत अंक के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर है. इन चार टेस्ट में दो जीत, एक हार और एक ड्रा शामिल है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दक्षिण अफ्रीका दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और आस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है. प्रत्येक टीम के 50 प्रतिशत अंक हैं.

Advertisement

आईसीसी ने साथ ही कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहा तीसरा टेस्ट तथा भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज से टेस्ट टीम रैंकिंग में और बदलाव होगा जिसमें महत्वपूर्ण आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक और शीर्ष स्थान भी शामिल हैं.’’

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

केके पाठक के आदेश को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने दी चुनौती, 25 तक बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी

News Times 7

केरल मे आज विजयन का शपथ ग्रहण समारोह , साथ ही कैबिनेट मंत्री भी होंगे शामिल

News Times 7

सदन में नीतीश से बहस के बाद विधानसभा नहीं आए विजय सिन्हा, सीएम के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़