News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आरा नगर परिषद मौन ,नरक में गुजर रही है मिल्की अनाईठ मोहल्ले के लोगों की जिंदगी,भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने उठाई आवाज

आरा/ शाहनवाज अली- भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व मे वार्ड 42 का निरिक्षण किया.भाकपा माले की टीम ने पाया की अनाईठ मिल्की मुहल्ला की हालत नारकीय है लोगों का सड़क पर चलना तो दूर घर से बाहर निकलना तकलिफदेह है.घरों मे नाली का पानी घुंसा हुआ है.मुहल्ला निकलने वाली मुख्य सड़क पर ठेहुन भर पानी और किचड़ लगा हुआ है. बच्चे स्कूल जाते समय नाली नुमा सड़क के बजबजाती हुई पानी मे गिर जा रहे है जिससे उनके पढाई पर भी असर पड़ रहा है.भाकपा माले की टीम ने इस सवाल पर स्थानिय लोगों से पुछने पर पता चला की यहां कि यह हालत बहुत दिनों से खराब है.नगर आयुक्त और मेयर से कहने पर 15 दिनों मे पानी निकासी और किचड़ निकालने का आश्वासन देते है पर हाल जब का तस है
*भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि यहां के सड़क पर लगे पानी और किचड़ निकासी पर संघर्ष होगा. क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा नगर निगम मे लुट मची है.मेयर-डिप्टी मेयर कमिशन खोरी मे हिस्सा के लिए झगड़ रहे है.भाजपाई मेयर और आयुक्त मिलकर आरा शहर को बेचने पर आमादा है,नागरिक सुविधा बहाल करने मे इन लोगों की कोई रुची नहीं है.
भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने जोर देकर कहा कि मिल्की अनाईठ सहित गरीबों पिछड़ी तथा शहर के निचले इलाकों मे विकास की किरण 15 दिनों मे नहीं पहुंची तो आरा नगर के मेयर के घर का घेराव किया जाएगा
ऐपवा नेत्री संगिता सिंह ने कहा कि अभी ऐपवा का राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए महिला संगठन ऐपवा का सदस्यता अभियान चल रहा है. ऐपवा सदस्यता के बाद शीघ्र ही आरा शहर मे नागरिक सुविधा की बहाल के लिए जोरदार संघर्ष होगा.
भाकपा माले की टीम मे सामिल थे क्यामुद्दीन अंसारी, संगिता सिंह, अहमद अली,दीपक रजक,मसकुर अंसारी.
क्यामुद्दीन अंसारी

Advertisement

Related posts

अर्णब की गिरफ्तारी पर शाह का विपक्ष पर पलटवार

News Times 7

पश्चिमी चंपारण जिले में बिहार पुलिस की परीक्षा देने गई एक छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म किया फिर हत्या कर तेजाब डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की

News Times 7

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें व अंतिम चरण के मतदान के तहत 35 सीटों पर वोटिंग जारी,283 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़