पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी मिली है. कुल 6 टीमों को वनडे टूर्नामेंट में उतरना है. लेकिन बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीच का रास्ता निकाला है. इसके लिए वह भारत के सामने झुकने को भी तैयार है. यह बात पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने खुद कही.
एशिया कप के आयोजन की तारीख भी सामने आ गई है. यह सितंबर में आयोजित किया जाएगा. यह टूर्नामेंट एशिया की सभी बड़ी टीमों जैसे भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के वनडे वर्ल्ड से पहले तैयारी का मौका भी देगा. वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में भारत में खेले जाने हैं. वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें उतरेंगी.
जियो न्यूज से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा कि हम टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी किसी और को नहीं दे सकते. हम हाइब्रिड मॉडल के आधार पर एशिया कप को कराने की तैयारी कर चुके हैं. यदि भारतीय टीम पाकिस्तान आती है, तो ठीक है. नहीं तो उसके मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे. इसकी जानकारी और पूरा शेड्यूल एशियन क्रिकेट काउंसिल को दे दी गई है
एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक पिछले महीने हुई थी. नजम सेठी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान कम से कम 2 बार एक-दूसरे से भिड़ेंगे. इन 2 मुकाबलों से आधे से अधिक रेवेन्यू आ जाएगा. न्यट्रल वेन्यू होने के कारण अतिरिक्त बजट की जरूरत होगी और इस बारे में काउंसिल को बता दिया गया है. मालूम हो कि भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है. उसने 7 बार खिताब जीता है
पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान आती है, तो हम उसका स्वागत करेंगे. अगर वे नहीं आते हैं, तो इसके लिए भी हम तैयार हैं. अगर हम टूर्नामेंट आयोजित नहीं करते हैं, तो हमारे पास इससे हटने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने टूर्नामेंट को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. हमें बस एशियन क्रिकेट काउंसिल से हरी झंडी मिलने का इंतजार है.
एशिया कप के इतिहास की बात करें, तो इसका आयोजन 1984 से किया ज रहा है. अब तक 15 सीजन के मुकाबले खेले चुके हैं. 13 बार वनडे और 2 बार टी20 फॉर्मेट के आधार पर यह खेला गया है. भारतीय टीम ने 6 बार वनडे और बार टी20 वाला एशिया कप भी जीता है. वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ वनडे फॉर्मेट का टूर्नामेंट ही जीत सकी है और वो भी सिर्फ 2 बार