News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने आज व‍िधायकों और न‍िगम पार्षदों की बुलाई बैठक

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया (Manish Sisodia) के कल अपने मंत्रीपद से इस्‍तीफा देने के बाद राजधानी की स‍ियासत और गरमा गई है. मनीष स‍िसोद‍िया के साथ कल ही मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्‍तीफा दे द‍िया था ज‍िसको मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने स्वीकार कर ल‍िया है.

इस घटनाक्रम में बाद व‍िपक्ष आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार और अरव‍िंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर पूरी तरह से हमलावर हो गया है. इस सब को क‍िस तरह से जवाब द‍िया जाए और सरकार की धूम‍िल हो रही छव‍ि को कैसे बचाया जाए, इसको लेकर रणनीत‍ि तैयार की जाएगी. द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने आज सभी व‍िधायकों (AAP MLAs) और न‍िगम पार्षदों (MCD Councilors) की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में कई अहम मामलों पर चर्चा हो सकती है.

सूत्रों के मुताब‍िक दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आज शाम सभी आप विधायकों और पार्षदों की अहम मीटिंग बुलाई है. इस मीट‍िंग में मनीष स‍िसोद‍िया (Manish Sisodia) और सत्‍येंद्र जैन (Satyendar Jain) के भ्रष्‍टाचार के आरोपों में जेल में बंद होने के मामले पर चर्चा की जा सकती है. इन सभी आरोपों के चलते आम आदमी पार्टी की धूम‍िल होती छव‍ि को कैसे बचाया जा सके, इसको लेकर कोई ठोस रणनीत‍ि पर व‍िचार व‍िमर्श किया जा सकता है.

Advertisement

बताते चलें कि द‍िल्‍ली कैबिनेट मंत्री सत्‍येंद्र जैन भ्रष्‍टाचार के आरोपों में प‍िछले करीब 9 माह से त‍िहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं अभी तक वह ब‍िना व‍िभाग के अपने मंत्री पद पर बने हुए थे. लेक‍िन अब द‍िल्‍ली की शराब नी‍त‍ि में कथ‍ित भ्रष्‍टाचार के आरोपों के चलते सीबीआई ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया (Manish Sisodia) को भी ग‍िरफ्तार कर चुकी है और उनको राउज ऐवन्‍यू कोर्ट 5 द‍िन की सीबीआई र‍िमांड भी दे चुकी है. इससे आहत होकर स‍िसोद‍िया ने कल अपने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे द‍िया था.

सत्‍येंद्र जैन  ने भी मंत्री पद से कल ही इस्‍तीफा द‍िया था ज‍िसको स्वीकार कर ल‍िया गया है. इस मामले में राष्‍ट्रपत‍ि (President of India) से स्‍वीकृत‍ि के ल‍िए आज उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना (Delhi LG VK Saxena) ने इस्‍तीफा की फाइल को राष्‍ट्रपत‍ि सच‍िवालय भी भेज द‍िया है. दोनों के इस्‍तीफे के बाद नए मंत्र‍ियों के रूप में सौरभ भारद्वाज और आत‍िशी मर्लेना को शाम‍िल क‍िया जा रहा है. हालांकि अभी स‍िसोद‍िया के व‍िभागों की ज‍िम्‍मेदारी मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) व राजकुमार आनंद (Raaj Kumar Anand) को दी गई है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

NDA के साथी मुकेश सहनी की NDA से ही ठनी , योगी ने फेरा सहनी के UP कूच की तैयारी पर पानी , बोले सहनी

News Times 7

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने निकाली तेज तर्रार युवाओँ के लिए बहाली ,आप भी कर सकते है आवेदन

News Times 7

बिहार में आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को टिकट देने में भाजपा सबसे आगे-ADR(एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ की एक रिपोर्ट)

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़