News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

SBI ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज दर, जानिए खबर

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 फरवरी को रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. रेपो रेट बढ़ने के बाद लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) रेट्स को 25 बेसिस प्वाइंट्स या 0.25 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया है.एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है. एसबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, एफडी पर एसबीआई की संशोधित दरें 15 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं.

क्या है SBI की नई एफडी दरें-
7 दिन से 45 दिन – 3 फीसदी46 दिन से 179 दिन – 4.5 फीसदी180 दिन से 210 दिन – 5.25 फीसदी211 दिन से 1 साल से कम – 5.75 फीसदी1 साल से 2 साल से कम – 6.80 फीसदी2 साल से 3 साल से कम – 7.00 फीसदी3 साल से 5 साल से कम – 6.50 फीसदी5 साल और 10 साल तक – 6.50 फीसदी

लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी
बता दें कि बीते 8 फरवरी को आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट में एक बार फिर 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. यह लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी है. मौद्रिक नीति बैठक के बाद आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि दुनियाभर में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी है और इस पर पूरी तरह काबू पाने के लिए एक बार फिर कर्ज की ब्‍याज दरें बढ़ाना जरूरी हो गया है. हालांकि, इस बार रेपो रेट में सिर्फ 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आम आदमी पार्टी (आप) नीत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का किया फैसला

News Times 7

SBI ने दिए अपने ग्राहकों को निर्देश ,जल्दी से निपटा लें ये काम, नहीं तो आपके पैसे आपके खाते से नहीं निकलेंगे

News Times 7

नीतीश सरकार वसूलेगी पानी पर टैक्स 5 श्रेणियों में होगी वसूली; जानें कब से होगी वसूली

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़