News Times 7
आतंकटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

केरल के पलक्कड़ बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद,8000 जिलेटिन की छड़ें मिलीं

पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ के ओंगलूर में वृहस्पतिवार को बड़ी मात्रा में जिलेटिन विस्फोटक बरामद हुआ है. सूत्रों के अनुसार जब्त किये गए विस्फोटकों में 40 बक्सों में रखी गयीं 8000 जिलेटिन की छड़ें हैं. ये विस्फोटक पलक्कड़ जिले के शोरनूर के वडनाक्कुरिसी खदान के पास से बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जिलेटिन का इस्तेमाल खदानों में चट्टानों को तोड़ने के लिए किया जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर, इसकी जांच शुरू कर दी है.8000 gelatine sticks found abandoned near shoranur in kerala vwt | केरल :  पलक्कड़ जिले के शोरनूर में खदान के पास से जिलेटिन की 8000 छड़ें बरामद, जांच  में जुटी पुलिस

नवंबर 2000 में तमिलनाडु के एरोड से केरल के एर्नाकुलम जिले में मिनी वैन से भेजे जा रहे 7,500 डेटोनेटर और 7,000 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गयी थीं. विस्फोटक को टमाटर में छुपा कर ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने पलक्कड़ में बरामद किया था. ऐसा ही एक और मामला 2020 में सामने आया था, जब कालड़ी एर्नाकुलम में खदान विस्फोटक फटने से दो प्रवासी श्रमिकों की जान चली गयी थी. ये धमाका सुबह में था, जब प्रवासी मजदूर इमारत के अंदर सो रहे थे. पुलिस ने खदान मालिकों, महाप्रबंधकों और अन्य सहयोगियों को बिना परमिट विस्फोटक प्रयोग और संग्रहित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का भी मामला दर्ज किया गया.8000 gelatine sticks found abandoned near shoranur in kerala vwt | केरल :  पलक्कड़ जिले के शोरनूर में खदान के पास से जिलेटिन की 8000 छड़ें बरामद, जांच  में जुटी पुलिस

बृहस्पतिवर को पकड़े गए जिलेटिन का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि जिलेटिन की छड़ें हल्के गुलाबी रंग की प्लास्टिक की चादर में लिपटे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

इंसानियत की मिशाल ,2 भाइयों ने परिंदों के लिए बनाया 35 मंजिला बर्ड हाउस, जानिये कितना हुआ खर्च

News Times 7

बिहार के छपरा के बाद अब सीवान में भी जहरीली शराब से हुई 5 लोगों की मौत

News Times 7

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन संकट पर राजनाथ सिंह का बयान, कहा- भारत चाहता है कि शांति बनी रहे, युद्ध को बढ़ावा देने वाली कोई स्थिति पैदा न हो

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़