News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़दुर्घटनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

Kanjhawala Death Case मे पीड़ित के बॉयफ्रेंड का खुलासा ,होटल में पैसों के लिए लड़ रही थीं निधि और अंजलि

नई दिल्ली. कंझावला केस (Kanjhawala Death Case) में एक से एक बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. इस एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली अंजलि के बॉयफ्रेंड ने इस बात का खुलासा किया है कि हादसे वाली रात में आखिरकार क्या हुआ था. ये शख्स भी 31 दिसंबर को होटल में अंजलि और बाकी दोस्तों के साथ मौजूद था. इसने खुलासा किया है कि आखिर उस रात हादसे से पहले क्या हुआ था. इस शख्स ने बताया कि अंजलि ने ही उस दिन मुझे फोन करके उस होटल में बुलाया था. मैं उससे बात नहीं कर रहा ता तो उसने लड़का भेजकर बुलाया था.

अंजलि के बॉयफ्रेंड के मुताबिक वहां पर दो रूम बुक थे जिसमें से एक में उनके कुछ दोस्त मौजूद थे और एक रूम में अंजलि और निधि मौजूद थीं. उसने बताया कि वह सब शराब पी रहे थे और फिर अंजलि और निधि में झगड़ा शुरू हो गया. दोनों में ये झगड़ा पैसों को लेकर हो रहा था, जिसमें कि निधि, अंजलि से अपने पैसे मांग रही थी. उसने बताया कि दोनों में हाथापाई हुई जिसके बाद करीब 1.30 बजे अंजलि वहां से निकल गई थी. उसने बताया कि, मैं वहां से बाद में गया था और मुझे अंजली की मौत की जानकारी मीडिया से मिली थी.

निधि ने बुक कराया था होटल का कमरा
इस मामले में इससे पहले यह भी खुलासा हुआ था क‍ि होटल में कमरा अंजलि ने नहीं बल्कि निधि ने बुक कराया था. होटल में कमरा नंबर 104 को बुक कराने वाली निधि थी और होटल के कमरे की बुकिंग 800 रुपए में की गई थी. दिल्ली पुलिस को होटल विवान पैलेस के रजिस्टर से यह पूरी अहम जानकारी प्राप्‍त हुई है.

Advertisement

बता दें इस मामले में अब तक सात आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं. मामले के सातवें आरोपी अंकुश खन्ना ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. दिल्ली की एक अदालत ने कंझावला केस में छह आरोपियों को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

Related posts

पीएम मोदी का बड़ा एलान, इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा

News Times 7

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी-बिहार वालों के लिए खुशखबरी ,235 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत

News Times 7

हिमाचल में बारिस का तांडव 3 बच्चों सहित 8 की मौत, 12 लोग लापता, 2 जिलों में स्कूल बंद ,राज्य में अलर्ट जारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़
%d bloggers like this: