News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के घर के पास मिला जिंदा बम, प्रशासन महकमे मे हड़कंप

चंडीगढ़. चंडीगढ़ के कंसल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां आम के बगीचे में जिंदा बम मिला. यह जगह पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के घर से महज 2 किमी दूर है. दोनों मुख्यमंत्रियों के हैलीपेड यहां से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर हैं. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. यहां के चप्पे-चप्पे की छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जिंदा बम को जल्द डिफ्यूज किया जाएगा

चंडीगढ़ पुलिस के सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली ने कहा कि कंसल और नया गांव के टी-पॉइंट के बीच मे आम के बगीचे में जिंदा बम मिला है. हमने पूरे इलाके को कवर कर लिया है. आर्मी बम स्क्वाड को इसकी जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आर्मी बम स्क्वाड यहां पहुंचेगा और बम को डिफ्यूज करेगा. उसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. हम यह पता लगाएंगे कि आखिर जिंदा बम यहां कैसे पहुंचा.

रेस्क्यू टीम के हेड ने कही यह बात
दूसरी ओर, रेस्क्यू टीम के हेड संजीव कॉलेज ने कहा कि पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ और पंजाब के बॉर्डर एरिया के पास जिंदा बम मिला है. हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सबसे पहले पूरा इलाका सील कर दिया. हम सैन्य अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. इस बम को जल्द डिफ्यूज किया जाएगा. यह सामीवर्ती इलाका है और पास में ही वीआईपी लोगों के घर और सचिवालय हैं. इसलिए इस पूरे काम को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है

Advertisement
Advertisement

Related posts

लड़ाकू विमान राफेल को आज भारतीय वायुसेना में औपचारिक रुप से शामिल

News Times 7

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया 1.4 करोड़ युवाओं को स्‍किल इंडिया का मिला फायदा, वही पिछले दस सालों में 390 नए विश्वविद्यालय खुले

News Times 7

बेरोजारो को रोजगार की आस ,सरकार हुई मेहरबान 1 लाख पदों पर जल्द शुरू होगी भर्तियां

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़