News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पहलगाम कत्लेआम के बाद डल झील में दिखे सैलानी ,सैलानियों की हिम्मत का सबूत, दहशतगर्दी नहीं डरा सकती

जंग की हुंकारों के बीच श्रीनगर की डल झील में तैर रहे शिकारे हिंदुस्तानी आवाम की ताकत और हिम्मत की नुमाइश कर रहे हैं. तीन दिन पहले जिस कश्मीर में दहशतगर्दों ने कायराना तरीके से निहत्थे सैलानियों का कत्ल कर दिया था, ठीक तीसरे दिन ही फिर डल झील में सैलानियों का जाना दरअसल यहां के लोगों की हिम्मत और मानसिक ताकत का सबूत है. इस हिम्मत और ताकत का मुकाबला दुनिया का कोई हथियार नहीं कर सकता. फिर चाहे वह कोई टैंक या एटम बम ही क्यों न हो. मीडिया में यह खबरें भी आ रही हैं कि कश्मीर सेक्टर की ओर जाने वाले टिकट बड़ी संख्या में कैंसिल हो रहे हैं. जो लोग टिकट कैंसिल करा रहे हैं वे भी कोई डरपोक नहीं हैं. लेकिन तीसरे दिन की सूरज के साथ सैलानियों का जत्था झील की ओर जिस तरह बढ़ा वह हिंदुस्तानी हिम्मत ही है

पाकिस्तान भी कभी इसी हिंदुस्तान का हिस्सा था. वहां की वे पीढ़ियां जो उस वक्त की लड़ाई में एक साथ मिल कर अंग्रेजों को नाकों चने चबाने को मजबूर करती थीं, वे उस समय ताजा बने पाकिस्तान में भी रही होंगी. लेकिन अब नहीं हैं. अब पाकिस्तानी लीडरशिप ही अपनी आवाम को खाम खयाली में रखना चाहती है. खासतौर से वहां की फौज देश की राजनीति पर पकड़ कायम रखने के लिए लगातार लोगों को बहकाती रही है. अब यह सिलसिला इतना गहरे तक चला गया है कि लोगों की अपनी समझ पर चढ़ सी गई है. आखिरकार पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मलिक ही लगातार तकरीरें कर रहे हैं. उनसे पहले भी कई जनरलों ने यही करके सत्ता हासिल की थी.

इन सबसे अलग असलियत यह है कि जनरल मलिक समेत पाकिस्तानी सियासत की सबसे अगली कतार के लीडरान को यह समझ में नहीं आ रहा है कि भारत आज किस तरह से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकतों में शामिल हो चुका है. भारत कैसे दुनिया के व्यापार की जरूरत बन गया है. ऐसे ही दुनिया भर के मुल्क हिंदुस्तान को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. उन्हें मालूम है कि भारत सलीके से उत्पादन और तरक्की के साथ दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में बेहद अहम है. दूसरी ओर पाकिस्तान को कर्ज देने वाले तक नहीं मिल रहे हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

कर्नाटक के विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर की दर्दनाक मौत रेलवे ट्रैक पर मिला शव

News Times 7

मोदी के गढ़ में केजरीवाल ,गुजरात के भरूच में उमड़ा जनसैलाब,बोले केजरीवाल- ‘एक मौका दो अगर काम करके नहीं दिखाया तो बाहर निकाल देना’

News Times 7

वर्ल्‍डकप 2023 में रोहित शर्माऔर विराट कोहली के बीच रन बनाने की लगी होंड, जानिए किसने कितना स्कोर किया?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़