News Times 7
अर्थव्यवस्थादुर्घटनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

इस तरीके से बच पाएगा आपका इनकम टैक्स नए साल में उठाए फायदा ?

नई दिल्ली. हर साल इनकम टैक्स (Income Tax) का भुगतान करना होता है. जैसे ही नया साल शुरू होता है, कंपनियां निवेश के प्रूफ मांगने लगती हैं और यह प्रक्रिया फरवरी तक चलती है. यही वह समय होता है जब हर इंसान इस बारे में सबसे अधिक फिक्रमंद होता है कि कैसे अपना पैसा बचा ले. कैसे कम से कम इनकम टैक्स का भुगतान करना पड़े. चूंकि अब 2023 की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए जितनी जल्दी आप अपनी टैक्स प्लानिंग शुरू करेंगे, उतना ही बेहतर तरीके से ज्यादा टैक्स बचा पाएंगेआयकर की दरें अलग-अलग व्यक्तियों के लिए भिन्न होती हैं और उनकी आय और अन्य स्रोतों से अर्जित लाभ पर निर्भर करती हैं. साथ ही, व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों और कॉर्पोरेट्स के लिए कर की दरें अलग-अलग हैं. हालांकि, सरकार कुछ निवेश तंत्रों पर कर कटौती के रूप में लाभ भी प्रदान करती है जिनके जरिए आप टैक्स बचाने का दावा कर सकते हैं.

जितनी जल्दी प्लानिंग, उतना फायदा
मिंट की खबर के अनुसार, फिसडम कंपनी टैक्स2विन के सह-संस्थापक और सीईओ अभिषेक सोनी ने कहा, इनकम टैक्स पर ज्यादा बचत पाने के लिए इसकी प्लानिंग समय पर शुरू कर देनी चाहिए. हालांकि, इनकम टैक्स बचाने के लिए कौन सा माध्यम अपनाना है, इसे लेकर करदाता के सामने हमेशा चुनौती बनी रहती है. कोई कितना टैक्स बचा सकता है, लॉक-इन अवधि क्या है, आयकर अनुभागों में कितनी कर कटौती उपलब्ध है, विशेष रूप से धारा 80 के तहत, ऐसे कई सवाल करदाता के मन में चलते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

यूपी कैबिनेट का होगा विस्तार, बडे बदलाव के संकेत :- video

News Times 7

बस में दिवाली का दियां जलाना बना मौत का वजह ,जिन्दा जलकर ड्राइवर और कंडक्टर की मौत

News Times 7

सरकार की नीतियों ने डुबो दिया लक्ष्मी विलास बैंक को आज खत्म हो जाएगा इस बैंक का वजूद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़