News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

जामा मस्जिद में मुसलमानों ने जुम्मे की नमाज अदा की और पाकिस्तान के साथ-साथ आतंकी के खिलाफ प्रदर्शन

वैशाली:- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश आक्रोशित है और हर कोई पाकिस्तान परस्त आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. ऐसे में इस मुद्दे पर देश एकजुट हो गया है, जिसमें मुसलमान भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इसी कड़ी में हाजीपुर के कर्णपुरा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के गांव में स्थित गौसिया जामा मस्जिद में मुसलमानों ने जुम्मे की नमाज अदा की और पाकिस्तान के साथ-साथ आतंकी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही मुसलमानों ने ‘आतंकी हाय-हाय’ के नारे भी लगाए

इस मौके पर मौजूद मस्जिद के ईमाम मुजीब असरफ ने सरकार से इजाजत मांगते हुए कहा कि सरकार हम लोगों को मौका दे, तो हमलोग भी पाकिस्तान को सबक सिखा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस भाषा मे जरूरत होगी, उस भाषा में पाकिस्तान को समझाने का जज्बा हिंदुस्तान का मुसलमान रखता है, जो इस समय देश के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमान भी इस घटना से आहत हैं और उनके अंदर भी आक्रोश है. इसलिए अगर सरकार उन्हें मौका दे, तो वह भी देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं.

हिन्दू-मुसलमान एक थे और एक रहेंगे

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजनीति के कारण देश में हिन्दू मुसलमान को बांटा जा रहा है. लेकिन हिन्दू-मुसलमान एक थे और एक रहेंगे. आतंकियों के खिलाफ भारत सरकार के हर कदम की सराहना करते हुए मुसलमानों ने साफ कर दिया है कि यह देश उनका भी है और वह हर मुसीबत और परेशानी में देश के साथ खड़े हैं

वही मोहम्मद नसीम ने कहा कि हमारे पूरे हिंदुस्तान में जो मुसलमान हैं, वो हकीकत में मुसलमान कहलाने लायक हैं. वो लोग कभी भी आतंक के खिलाफ ही जायेंगे. आतंकियों ने जिनको मारा है, वह हमारे भाई हैं. हमारे मुल्क में जो आतंकी घटना होता है, उसका हम लोग विरोध करते हैं. जो आतंकी ने हमारे भाई को मौत के घाट उतारा, हम सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें पकड़कर मौत के घाट उतार दिया जाए

Advertisement
Advertisement

Related posts

अल-कायदा मुसलमानों की हिफाजत नहीं मुसीबत है.मुख्तार अब्बास नकवी

News Times 7

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के जंग को धार देंगे कार्यकर्ता

News Times 7

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन ,मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़