News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

Price Hike: नए साल पर ग्राहकों को मंहगी गैस का झटका, 25 रुपये महंगी हुई सिलेंडर

नई दिल्ली. दिल्ली समेत देश भर में कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder price) की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. आज यानी 1 जनवरी 2023 से दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1769 रुपये हो गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस के दामों में बदलाव करती हैं. कमर्शियल गैस की कीमत केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में बढ़ी है

बात करें दिल्ली के अलावा अन्य तीन महानगरों की तो 19 किलोग्राम वाला गैस सिलिंडर कोलकाता में 1870 रुपये, मुबंई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये का मिल रहा है. इससे पहले सरकार ने पिछले साल नवंबर में कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 115.50 रुपये की कटौती की थी.

घरेलू सिलिंडर की कीमतों पर असर नहीं
इस बार सरकार तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि पिछले साल 4 बार घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव हुआ था और एक सिलिंडर का दाम 153.50 रुपये बढ़ गया था. दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये है. घरेलू गैस की कीमत में आखिरी बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था जब कंपनियों ने सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा कर दिया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आज देशभर के 116 जिलों में कोविड 19 वैक्सीन का ड्राई रन, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जायजा, जानें क्या है DryRun…

News Times 7

लालू परिवार के कई ठिकानों पर हुए ईडी के छापेमारी को लेकर भड़का RJD, सड़क पर उतरने की दी धमकी

News Times 7

आस्था मे अपराध और राजनीति का संगम आश्रम 2का ट्रेलर रिलीज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़