News Times 7
Other

सरकार के हवाले से बड़ी खबर,अगले आदेश तक स्थगित की गई जनगणना

नई दिल्ली. 2021 की जनगणना (Census 2021) पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद में बड़ी जानकारी दी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि जनगणना को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. राय ने कहा  2021 की जनगणना आयोजित करने के लिए सरकार की मंशा 28 मार्च 2019 भारत के राजपत्र में अधिसूचित की गई थी. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemi) के प्रकोप के चलते जनगणना और इससे जुड़ी गतिविधियों में देरी हुई है और अगले आदेश तक इसे स्थगित कर दिया गया है

बता दें कि सरकार ने जनगणना संबंधी नियमों में संशोधन किया है, लिहाजा यदि देश के नागरिक चाहें तो आगामी जनगणना में ऑनलाइन माध्यमों के जरिये जानकारी प्रदान कर सकेंगे. इस दौरान वे कागज और इलैक्ट्रॉनिक दोनों माध्यम से प्रश्नों का जवाब दे सकेंगे. संशोधित नियमों के अनुसार घर-घर जाकर जनगणना संबंधी जानकारी हासिल करने की कवायद पहले की तरह जारी रहेगी. घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करने और एनपीआर को अपडेट करने की कवायद 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2020 के बीच पूरी की जानी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी फैलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.

राजीव गांधी फाउंडेशन का पंजीकरण किया गया रद्द
वहीं नित्यानंद राय ने विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम को लेकर जानकारी दी कि पिछले तीन सालों के दौरान एफसीआरए, 2010 के प्रावधानों के उल्लंघन के कारण विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 की धारा 14 के तहत 1,811 संघों के एफसीआरए पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एफसीआरए की धारा 12(4) (ए) (vi) के तहत पंजीकरण की शर्तों और धारा 11 के प्रावधानों के उल्लंघन के कारण राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 की धारा 14 के तहत रद्द कर दिया गया था

Advertisement
Advertisement

Related posts

हादसों का भेट चढ़ा भिवानी में मजदूरों का पहला दिन ,पहाड़ गिरने से कई मजदूरों की मौत

News Times 7

अन्नदाताओं के लिए अच्छी खबर : प्रधानमंत्री फसल बीमा रजिस्ट्रेशन की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ेगी जानिये आगे

News Times 7

प्रधानमंत्री के नाम का स्टेडियम तो राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन एक छोर पर अंबानी तो दूसरे छोर पर अडानी, ये है गुजरात का क्रिकेट मॉडल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़