News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

नशे के कारोबार पर पंजाब पुलिस का धावा, एक सप्ताह में 366 नशा तस्कर हुए गिरफ्तार, भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप बरामद

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) के अंतर्गत पिछले सप्ताह में 258 एफआईआर के तहत 366 नशा तस्करों व सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस ने एक सप्ताह में 8.44 किलो हेरोइन, 7.75 किलो अफीम, 17.64 किलो गांजा, 19 क्विंटल भुक्की और 59 किलो नशे की गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन व शीशियां भी बरामद की हैं. इसके अलावा उनके पास से 1.22 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह एनडीपीएस केसों में 15 और भगोड़े गिरफ्तार किये जाने से गिरफ्तारियों की कुल संख्या 444 तक पहुंच गई है. क्योंकि 5 जुलाई, 2022 को  भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष मुहिम शुरू की गई थी

उधर पुलिस ने बीते सोमवार को अमृतसर में वेरका बाईपास के नजदीक 13 किलो हेरोइन बरामद करने के बाद राजस्थान के दो नशा-तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान राजस्थान के निवासी सुखबीर सिंह उर्फ काला और बिंदर सिंह उर्फ बिंदु के रूप में हुई है. जिक्र योग्य है कि डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज, एसएसपीज को सख्त हिदायतें दी थीं कि वह हर मामले में खास तौर पर नशों की बरामदगी से जुड़ी पिछली और अगली कड़ियों की बारीकी से जांच करें, चाहे उनके पास से थोड़ी मात्रा में ही नशे की बरामदगी हुई हो. इस दौरान मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की तरफ से पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पंजाब पुलिस की तरफ से सरहदी राज्य में नशे की बुराई को रोकने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम चलाई गई है.

डीजीपी ने सभी सीपीज/एसएसपी को सख्त हुक्म दिए हैं कि वह नशे की खरीद-फरोख्त वाले सभी हॉटस्पॉट की शिनाख्त करें और अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में सभी चोटी के नशा तस्करों की भी पहचान की जाए. उन्होंने पुलिस प्रमुखों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद जब्त की जाए जिससे उनके नाजायज पैसे को बरामद किया जा सके

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार पुलिस भवन निगम के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर SVU की छापेमारी

News Times 7

हर हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारों के साथ मंगलवार को गंगोत्री धाम के खुले कपाट

News Times 7

बिहार दिवस के मौके पर आज पटना में तीन दिनों तक रंगारंग कार्यक्रम के साथ 500 ड्रोन कैमरे से लेजर शो

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़