बिहार में पंचयत चुनाव से पहले खुनी रंजिस जारी है जहाँ ओर सुशासन के दावें है तो दूसरी ओर बेख़ौफ़ अपराधी नितीश सरकार लॉ एंड आर्डर की धज्जियाँ उड़ा रहे है बीते 7 अगस्त को बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना का बकमा गांव सुबह-सुबह गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा. एक के बाद एक कुख्यात अपराधी रघुनाथ को 16 गोलियां मार कर आराम से फरार हो गए. घटना को अंजाम देने की तैयारी इतनी तगड़ी थी कि टाल का कुख्यात कहा जाने वाला रघुनाथ को भी इसकी भनक नहीं लग सकी.
रघुनाथ को ताबड़तोड़ 16 गोलियां मारी गईं, लेकिन गनीमत यह रही कि सभी गोलियां पैर या हाथ में लगी जिससे वह जिंदा बचा हुआ है. पटना में पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज जारी है. घायल रघुनाथ को जब बाढ़ के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया तो उसका एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. साथ ही विधायक के कई नजदीकियों के नाम भी वो बता रहा है, जिसने उसे गोली मारी है. हांलाकि, इस घटना से काफी पहले से ही विधायक अनंत सिंह एके-47 मामले में जेल में बंद हैं.इलाज के दौरान घायल रघुनाथ ने हमले की साजिश का आरोप विधायक अनंत सिंह पर लगाया है. हमलावरों में छोटन सिंह, बुल्लू सिंह, कुंदन सिंह, रंजन सिंह, दीपक, माया शंकर पांडेय, अमित, बिट्टू, रंजन के अलावा जहानाबाद के मुन्ना सिंह का नाम उसने लिया है. साथ ही इस घटना का कारण पंचायत चुनाव बताया जा रहा है
पटना से सटे बाढ़ इलाके में हुई गोलीबारी की घटना के बाद कैंप करती पुलिस
पटना से सटे इलाके में हुई गोलीबारी की इस घटना के बाद पुलिस काफी चाक-चौबंद है. भदौर थाना के बकमा में एसडीपीओ पूरे दलबल के साथ कैंप कर रहे हैं. इस बात का अंदाज़ा पुलिस को भी है कि अभी मामला शांत नहीं हुआ है और वर्चस्व की लड़ाई में अभी और खून बहने की आशंका है.