News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

राम नगरी में फिर टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड छठे दीपोत्सव की तैयारी तेज

अयोध्या: भगवान राम की नगरी में छठे दीपोत्सव की तैयारियां धूमधाम से शुरू हो गई हैं. इस बार छठवें दीपोत्सव के मौके पर 14 लाख दीपक राम की पैड़ी पर जलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए 16 लाख दीपक मंगाए गए हैं. पिछले साल की तुलना में यह दीपक लगभग दोगुने हैं. सबसे ज्यादा दीपक अयोध्या के कुम्हार परिवारों को बनाने के लिए ऑर्डर दिया गया था. शायद यही वजह है कि कुम्हार परिवारों के लिए इस बार की दीपावली खुशहाली भरी होगी. कुम्हार परिवारों के लिए दीपोत्सव बोनस का काम करेगा. साढ़े दस लाख से ज्यादा दीपक अयोध्या के कुम्हार परिवारों को बनाने की जिम्मेदारी मिली थी. जिसमें लगभग साढ़े पांच लाख से ज्यादा दीपक अयोध्या के कुम्हार परिवारों ने बना दिया है. इसके अलावा आस-पड़ोस के जनपद के भी मिट्टी के दीपक मंगाए गए हैं.Ayodhya Deepotsav 2021: दीपोत्‍सव में 500 ड्रोन से दिखाई जाएगी रामायण, 13  झांकियां और लेजर शो भी रहेगा - Ayodhya Deepotsav 2021 Ramayana will be  shown with 500 drones in Deepotsav 13

दरअसल इस वर्ष दीपक लाने का क्रम पहले से शुरू कर दिया गया है. दीपों को राम की पैड़ी पर सुरक्षित स्थानों पर रखा जा रहा है. इस वर्ष दीपक के साइज को भी बढ़ाया गया है. जबकि ताकि जलाने के बाद दीपक जल्दी ना बुझ जाएं. क्योंकि पिछली साल काफी संख्या में दीपक या तो बुझ गए या फिर जलाने के लिए डाले गए तेल बह गया. वहीं इस बार पिछली बार का रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाना है

योगी 2.0 का है पहला दीपोत्सव
दरअसल इस बार राम की पैड़ी पर योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला दीपोत्सव मनाने जा रही है. जिसकी तैयारी बहुत ही भव्य तरीके से की जा रही है. दीपोत्सव में अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर अपने ही बनाए पुराने कीर्तिमान को तोड़ने का प्रयास करेंगे. जिसके लिए इस बार दीपको के साथ वॉलिंटियर्स की भी संख्या बढ़ाई गई हैdeepotsav ka world record banane ke liye ayodhya taiyaar ram ki paidi par  lagaye jayenge 9 lakh diyas har volunteer ko mila ye target - दीपोत्सव का  विश्व रिकार्ड बनाने के लिए

Advertisement

कुम्हार परिवारों के लिए दीपावली का बोनस
कारीगर राजेश बताते हैं कि, साढ़े पांच लाख दीपक अब तक हमने राम की पैड़ी पर पहुंचा दिया है और अभी 5 लाख दीपक लाना बाकी है. दीपोत्सव के दीपक का निर्माण 40 कुम्हार परिवारों कर रहे हैं. दीपक कारीगर राजेश ने कहा कि, दीपोत्सव के दीपक हमारे लिए दीपावली का बोनस है. दीपक बनाने का ठेका प्रति दीपक ₹1.30 पैसे के हिसाब से दिया गया है. पिछले वर्ष की अपेक्षा 10ml तेल इस वर्ष ज्यादा दीपको में डाला जाएगा. पिछली वर्ष 30 ML के दीपक बनाए गए थे.

Advertisement

Related posts

बिहार के BPSC की पीटी परीक्षा का पर्चा लीक, परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

News Times 7

40 हजार की टी-शर्ट पहनने पर करीना कपूर खान को लोगो ने किया ट्रोल, एक यूजर ने बोला-‘हमारे यहां 200 में इससे अच्छा मिलता है

News Times 7

सपना चौधरी के डांस ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा , 32 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया आप भी देखिये Video

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़