News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

निर्विरोध चुने गए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में गुरुवार को अखिलेश यादव निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए. राजधानी लखनऊ के रमा बाई अम्बेडकर मैदान में आयोजित 11वें राष्ट्रीय सम्मेलन में निर्वाचन अधिकारी प्रो. राम गोपाल यादव ने उनके निर्वाचन की घोषणा की. इस दौरान देश भर से आए  डेलीगेट्स और सपा के सभी प्रदेशों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि यह केवल एक पद नहीं है, बल्कि मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों ने दी है. यह जिम्मेदारी ऐसे समय में दी गई है, जब संविधान को खतरा पैदा कर दिया गया है. जो जिम्मेदारी आपने मुझे दी है, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि उसपर खरा उतरूंगा. इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अगर दिन-रात काम करना पड़ेगा, तो मैं दिन-रात काम करुंगा. हम समाजवादियों को अगले 5 साल में नया इतिहास बनाने का काम करना होगा.अखिलेश यादव निर्विरोध सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, 2017 से हैं इस पद  पर - akhilesh yadav elected national president of SP unopposed ram gopal  announced ntc - AajTak

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सभी संवैधानिक संस्थाओं में भी बीजेपी ने अपने लोगों को बैठा दिया है. काला कृषि कानून लाकर बीजेपी ने जता दिया कि वो किसानों के साथ नहीं है. आंदोलन में सैकड़ों किसानों की जान चली गई और वो शहीद हो गए. बीजेपी ने किसी गरीब का कर्ज माफ नहीं किया है. अगर आप गुजरात में कारखाने लेकर आ रहे हो तो उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे गरीब राज्यों में क्यों नहीं? उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव आप क्यों कर रहे हैं? उत्तर प्रदेश  की जनता ने आपकी सरकार बनाई और आप उसी के साथ ही भेदभाव कर रहे हैं.अखिलेश यादव निर्विरोध सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, 2017 से हैं इस पद  पर - akhilesh yadav elected national president of SP unopposed ram gopal  announced ntc - AajTak

Advertisement

चुनाव में लगाया धांधली का आरोप
अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की कैसे हार हुई जनता को खुद भरोसा नहीं है. उत्तर प्रदेश में समाजवादियों की सरकार बन गई थी. पूरी सरकारी मशीनरी ने लगकर आपकी सरकार को छीन लिया. सभी विधानसभा क्षेत्रों में 30,000 से ज्यादा वोट काटे गए. जिससे न्याय की सबसे ज्यादा उम्मीद थी, उसी इलेक्शन कमिशन ने कुछ नहीं सुना. यादव और मुस्लिम बाहुल्य गांव में वोट उड़ा दिए गए. बीजेपी के पन्ना प्रमुख के साथ मिलकर इलेक्शन कमीशन ने मुसलमानों और यादवों के वोट काटे. पन्ना प्रमुखों के साथ मिलकर इलेक्शन कमीशन की मशीनरी का इस्तेमाल हुआ. सभी कार्यकर्ताओं से अपील है “अपना बूथ सबसे मजबूत” करें. बीजेपी के लोग मायावी हैं. यह फिर से झूठ और फरेब फैलाएंगे. कार्यकर्ताओं आपको जमीन नहीं छोड़नी है.

Advertisement

Related posts

राम मंदिर के उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ तय, प्रधानमंत्री मोदी होगें आमंत्रित

News Times 7

6500 बेड वाले 8 नए अस्पताल बना रही है केजरीवाल सरकार

News Times 7

राजनाथ – लद्दाख में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़