News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

नितीश कुमार पर फिर से बरसे RCP सिंह -सबसे बड़े पटेल विरोधी हैं नीतीश कुमार, मेरा मंत्री बनना नहीं हुआ बर्दाश्त’

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का हमला लगातार जारी है. इसी कड़ी में RCP सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार पटेल समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार-झारखंड से एक मात्र पटेल समाज के नेता के रूप में मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया था, लेकिन यह भी नीतीश कुमार को बर्दाश्त नहीं हुआ और मुझे मंत्रिमंडल से हटवा दिए. आरसीपी सिंह ने आगे कहा, नीतीश कुमार सरदार पटेल का फोटो पटेल समाज का बड़ा नेता दिखना चाहते हैं और इस समाज का वोट लेना चाहते हैं, लेकिन उनका आचरण इसके उलट है.Bihar News: Former Union Minister RCP Singh lashed out at Nitish Kumar's  meeting with Rahul Gandhi | राहुल गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात पर बरसे  पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह |

बता दें कि RCP सिंह इन दिनों बिहार दौरे पर हैं और इसी दौरान वो पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह बात कही. नीतीश सरकार में कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री NCRB के आंकड़े का हवाला देते हैं, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर एनसीआरबी की रिपोर्ट से नहीं; जनता के परशेप्शन से चलता है. बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद लूट, हत्या अपहरण, छिनतई व दुष्कर्म की वारदात बढ़ गई है. आम जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है; लेकिन सरकार के मंत्री कहते हैं कि अपराध के मामले में बिहार में 25वें नंबर पर है.जानें- कौन हैं आरसीपी सिंह जिन्हें नीतीश बता रहे हैं JUD में अपना  उत्तराधिकारी - bihar cm nitish kumar says rcp singh will take care jdu  profile political profile - AajTak

RCP सिंह ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने की बात महज कल्पना मात्र है. महागठबंधन में जदयू के 45 विधायक हैं और 165 विधायकों के भरोसे महागठबंधन की सरकार चल रही है. इसलिए महागठबंधन में एक लोकसभा सीट के लिए चार विधायक पर एक टिकट मिल सकता है; तो जदयू के हिस्से में महज 12 सीटें आ सकती हैं. इनके चार सांसद को फिर से टिकट मिलने की संभावना कम है. ऐसे में अब जनता फैसला करेगी कि ये 12 में से कितनी सीटें जीतेंगे. क्या दस से कम संख्या में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे? आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू डूबता हुआ जहाज है उस सवार नेताओं का भविष्य अंधकारमय है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

मंदिर के नाम पर ‘चंदे की लूट’ के बाद अब अयोध्या में ‘जमीन की लूट’ कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप

News Times 7

पंजाब जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा दावा- सिद्धू मूसेवाला की हत्या से दूर-दूर तक कोई संबंध नही

News Times 7

प्रभु राम के विराजमान होने से पहले 108 फीट की लंबी अगरबत्ती गुजरात से पहुचीं अयोध्या

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़