News Times 7
अध्यात्मबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

प्रभु राम के विराजमान होने से पहले 108 फीट की लंबी अगरबत्ती गुजरात से पहुचीं अयोध्या

अयोध्या: अपने राम के स्वागत के लिए पूरी रामनगरी सज गई है. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होने जा रहे हैं. प्रभु राम के विराजमान होने से पहले 108 फीट की लंबी अगरबत्ती गुजरात से अयोध्या पहुंच गई है और इस अगरबत्ती की सुगंध भी अब अयोध्या वासी ले रहे हैं. दरअसल, मंगलवार को अयोध्या धाम बस स्टेशन पर राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने इस अगरबत्ती को प्रज्वलित किया है.

गुजरात से अयोध्या पहुंची अगरबत्ती की लंबाई 108 फीट की है. इसको लाने में लगभग 9 दिन का वक्त भी लगा है. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से इस अगरबत्ती को राम जन्मभूमि परिसर में नहीं ले जाने की अनुमति मिली. लेकिन रामलला के विराजमान होने से पहले सात दिवसीय महा अनुष्ठान भी शुरू हो गया है. इसके साथ ही इस अगरबत्ती को प्रज्वलित कर दिया गया है ताकि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का एक तरफ जहां यज्ञ अनुष्ठान चल रहा है तो वहीं इस अगरबत्ती की खुशबू भी अयोध्या को महकाएगी.

108 फीट लंबी धूप बत्ती से महकेगा राम मंदिर का परिसर
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए देश भर से तरह-तरह के विभिन्न उपहार अयोध्या पहुंच रहे हैं. मंगलवार को गुजरात प्रदेश के बड़ोदरा जिले से 108 फीट लंबी और 610 किलो की धूप बत्ती पहुंची. धूप बत्ती को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने अग्नि स्पर्श कराया, तो अगरबत्ती ने आसपास का वातावरण सुगंधित कर दिया. धूपबत्ती के साथ ही 300 किलो देसी घी भी आई है, जो समय-समय पर धूप बत्ती पर चढ़ाई जाएगी

Advertisement

वातावरण को सुगंधित करती रहेगी
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि यह धूपबत्ती 40 दिनों तक लगातार वातावरण को सुगंधित करती रहेगी. खास तौर पर जिस समय रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा होगा उस समय इसकी गति को और तेज करने के लिए देसी घी का उपयोग किया जाएगा. अगरबत्ती के निर्माता ने बताया कि रामलला के प्रति अगड़ प्रेम ने हमें प्रेरित किया कि मैं इस तरह की अगरबत्ती बनाऊं, जिससे प्रेरणा लेकर मैं अगरबत्ती के साथ अयोध्या पहुंचा हूं

Advertisement

Related posts

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सिख कैदियों की रिहाई को लेकर हंगामा, तलवार से हुऐ हमले में दर्जन भर पुलिस वाले घायल

News Times 7

पटना के सिविल कोर्ट में अचानक बम ब्‍लास्‍ट ,3 पुलिसकर्मी घायल

News Times 7

सीबीआई ईडी कर्नाटक के सीएम पद के लिए जोरदार दावेदारी ठोंक रहे डीके शिवकुमार की राह में बन सकते है रोड़ा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़