News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बगावत का दौर से गुजर रहे है ओमप्रकाश राजभर की पार्टी जारी, 45 नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

मऊ: ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा में फूट पड़ चुकी है. नेता, पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर भले ही पार्टी के टूटने का खंडन कर रहे हों, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में फूट पड़ चुकी है. मऊ जनपद में लगातार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने लगे हैं. घोसी विधानसभा के लखनी मुबारकपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है. जिला महासचिव समेत 45 लोगों ने पार्टी छोड़ी है. ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे हैं.

हालांकि, ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी को टूटने के दावे को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि ये झूठे दावे केवल मीडिया पर किए जा रहे हैं. उन्होंने पार्टी टूटने को अफवाह बताते हुए मीडिया पर ठीकरा फोड़ा है. लेकिन हकीकत ये है कि ओमप्रकाश राजभर डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं. वो गांव गांव जाकर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैंLok Sabha Election 2019 : Prganisation Stand 17 Candidate Against Om  Prakash Rajbhar - ओम प्रकाश राजभर से 'राजभर समाज' नाराज, सुभासपा अध्यक्ष के  खिलाफ मैदान में उतारे 17 प्रत्याशी ....

ओपी राजभर ने पार्टी टूटने के दावे को नकारा
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पार्टी टूटने के दावे को नकार रहे हैं. जबकि उनकी पार्टी के नेता लगातार उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के जमीनी नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. अपनी सदस्यता का छोड़ने का खुलेआम ऐलान कर रहे हैं. कई नेता इस्तीफा देने की बात कहते हुए वीडियो भी बनाकर वायरल कर रहे हैं.

Advertisement

45 नेताओं ने छोड़ी पार्टी
कल यानी सोमवार को जहां पार्टी डैमेज कंट्रोल में लगी रही. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के जमीनी और सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस्तीफा देकर जाते रहे. मऊ जिले में कुल 45 लोग पार्टी छोड़कर चले गए. पार्टी अब इन नेताओं को मनाने में जुट गई. ओपी राजभर घोसी विधानसभा में सरोज गांव सहित आधा दर्जन गांवों में नाराज कार्यकर्ताओं के घर जा रहे हैं. फिलहाल पूरी पार्टी डेमेज कंट्रोल में लगी है.Subhaspa chief Omprakash Rajbhar How much property does Know how much money  gold and land - जानें सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के पास कितना पैसा-सोना  और जमीन

Advertisement

Related posts

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चीनी होटल पर आतंकी हमला

News Times 7

सपना चौधरी के नए गाने ‘कामिनी’ का खुमार ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा :VIDEO

News Times 7

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में उतरा सनातनीयों का सैलाब

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़