News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

राजस्थान में बाजरे का खेत बना सेल्फी प्वाइंट किसान ने तुर्की से मंगाया बीज, 15 फीट के उगे पौधे 4 फीट लंबी बाल

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में एक किसान द्वारा की गई बाजरे की खेती चर्चा में है. भरतपुर के पीपला गांव निवासी किसान दिनेश तैनुगुरिया ने बताया कि मित्र नदीम का खेती व टेक्सटाइल्स का काम है. जिसका कई देशों में आना जाना लगा रहता है. इसी के जरिए तुर्की से बाजरे का “सादा गोल्ड” नामक बीज 2500 रुपए किलो की दर से 20 किलो 50 हजार रुपए का मंगवाया था. इसे 11 बीघा जमीन में बोया गया, लेकिन अधिक बारिश होने के कारण आधे से ज्यादा फसल नष्ट हो गई. अभी चार से पांच बीघा फसल बची हुई है.17 फीट का हुआ बाजरे का पाैधा, बाली की लंबाई भी 5 फीट तक | The millet has  grown to 17 feet, the length of the earring is also up to 5 feet - Dainik  Bhaskar

किसान दिनेश ने बताया कि पांच बीघा जमीन में बची बाजरे की फसल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बाल की लंबाई चार से पांच फीट है व पेड़ की लंबाई 12 से 15 फीट है. भारत देश में होने वाले आम बाजरे की बाल 1 फीट लंबी व पेड़ की कुल लंबाई 8 से 18 फीट होती है. वही देशी बाजरे की पैदावार 8 से 10 मन प्रति बीघा होता है तो इसकी पैदावार 25 से 30 मन प्रति बीघा व चारा चार से पांच गुना होने का अनुमान है. फसल को आवारा पशुओं से बचाव के लिए खेत चारो तरफ तारबंदी की गई है.

फसल बनी सेल्फी स्टैंड
किसान गोविंद (Govind) ने बताया कि बाजरे की इस तरह की फसल हमारे आसपास के क्षेत्र में पहली बार हुई है. इस फसल को देखने के लिए लोग दूर दराज से आ रहे हैं. राहगीरों द्वारा रुक कर के फसल को देखना और सेल्फी लेना अलग ही नजारा है. कुछ लोग अपने साथ बाजरे की बाल ले जाने की जिद पर अड़ जाते हैं. इस फसल की देखरेख के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है5 फुट सीटे वाला बाजरा राजस्थान के गांवो में विदेशी बाजरे की फसल देख आप चौंक  जायेग#village #kisan - YouTube

Advertisement

पहले विदेशी बीज को देख मारते थे ताना
किसान दिनेश ने बताया कि पहली बार खेत में इस बीज को बोया तो लोगो ने खूब मजाक उड़ाया. कुछ लोग तो मुझे देख आने जाने पर भी ताना मारते थे. इनके तानों से परेशान होकर कई बार मन में विचार आया फसल को उजाड़ दी जाए, लेकिन जो लोग पहले ताना मारते थे अब फसल को देख देख खुश नजर आते है और पकने पर अपनी खेती के लिए बीच खरीदने की बात कहते हैं. वही इस बीज को जो भी किसान खरीदना चाहता है तो दिए गए 9785914610, 7976110013 नंबरों पर संपर्क कर सकता है..

Advertisement

Related posts

समर्थकों के नाम कन्हैया कुमार का संदेश, जानें क्या है मैसेज कांग्रेस की सदस्य्ता से पहले

News Times 7

किसानों का दिल्ली आने से इनकार जारी रहेगा धरना

News Times 7

यूपी के श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ और हरिद्वार में बनेगा अतिथिगृह: योगी आदित्यनाथ…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़