News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में जंगल राज का नमूना अपराधियों ने किया पेश,अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस को दौड़ा -दौड़ा के पीटा

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है. असमाजिक तत्वों के हमले में एक पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना मार्केट के पास चार लोगों के हथियार से लैस होकर बैठने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई इसमें पुलिस टीम ने शिया मस्जिद के पास खड़े चार युवकों की तलाशी ली.

बताया जाता है कि इसके बाद इन सभी को जांच के लिए पुलिस थाने लेकर आने लगी. इसी दौरान मौके पर मौजूद असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था असमाजिक तत्वो ने उन्हें छुड़ा लिया. लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और जब पुलिसकर्मी भागने लगे तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.agara-police-peetai_1651256329.jpg

इसके बाद काफी संख्या में लोग पीरबहोर थाना भी पहुंच गये और थाने का भी घेराव कर दिया. लोगों का आरोप था कि पुलिस सादी वर्दी में मौके पर क्यों पहुंची. लोगों का यह भी आरोप था कि पुलिस गलत सूचना पर बेवजह जांच के नाम पर लोगों को क्यों परेशान करती है. अगर कोई हथियार रखता है तो पुलिस उसकी जांच करें और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजें. इस दौरान लगभग आधे घंटे तक लोगों का पीरबहोर थाने के पास लोगों का हंगामा जारी रहा. बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को वहां से वापस किया.

Advertisement

इस मामले में देर रात पीरबहोर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसमें पुलिस पर हमला करने के अलावा सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है. घटना के बाद हालात पर नियंत्रण के लिए मौके पर भगवान के साथ काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.  पुलिस पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे तर मे फूटे तलाशने में जुटी हुई है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है.

Advertisement

Related posts

राज्यसभा से आजाद की विदाई पर प्रधानमंत्री की आंखों से निकले आंसू ,तो बोले अठावले आपको आना होगा वापस कांग्रेस नहीं तो हम लाएंगे

News Times 7

धार्मिक चिन्ह वाली शॉल पर विवाद, नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी माफी, बोले – अनजाने में हुआ

News Times 7

दिल्ली शराब घोटाले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को अगले सप्ताह तलब

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़