News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बारिस से बेहाल हुआ बेंगलुरु, जल तांडव पीने के पानी पर भी संकट, प्रशासन तैनात

नई दिल्ली. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बारिश से बुरा हाल है. आमतौर पर अक्सर सूखे का सामने करने वाला कर्नाटक इस बार भारी बारिश के कारण संकट में है. खासकर बेंगलुरु को सबसे ज्यादा भुगतना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण बाढ़ के पानी में बिजली का करंट लगने से एक 22 साल की महिला की मौत की भी खबर है. जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है जिसके कारण शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. शहर के पूरे टैंक बारिश के पानी से भर गए हैं और ओवरफ्लो भी हो रहे हैं. सड़कों पर जमा हुए पानी के कारण जगह-जगह जाम लगा हुआ हैं. इस कारण शहर की जलापूर्ति भी बाधित हुई है. हालांकि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि आज जलापूर्ति की समस्या से निपट लिया जाएगा. चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की भविष्यवाणी की है.भारी बारिश के बाद बेंगलुरू में जगह-जगह हुआ जलभराव, घरों में घुसा पानी, 3  दिन वर्षा होने का पूर्वानुमान | Roads submerged after heavy rain in  Bangalore, water entered houses ...

बेंगलुरु के विभिन्न स्थानों पर पांच सितंबर की रात को हुई भारी बारिश के कारण उपजी स्थिति मंगलवार को भी कमोबेश वैसी ही बनी रही. सड़कों पर जलभराव है तथा घर और वाहन आंशिक रूप से जलमग्न हैं. आज सुबह शहर के येमालूर, रेनबो ड्राइव लेआऊट, सन्नी ब्रुक्स लेआऊट, मराठाहल्ली और अन्य स्थानों पर नाव और ट्रैक्टर से लोग कार्यालय या बच्चे स्कूल जाते नजर आए. स्कूली यूनिफॉर्म पहने एक छात्रा ने कहा, “मैं ट्रैक्टर से आई क्योंकि सड़कें पानी में डूबी हुई हैं.हमारे वाहन भी जलमग्न हैं. कल से मेरी परीक्षा है इसलिए मुझे स्कूल जाना है.”कार्यालय जाने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “पानी निकला नहीं है क्योंकि बीती रात (सोमवार को) फिर से बारिश हुई. असल में मुझे लगता है कि पानी बढ़ गया है. मुझे कार्यालय जाना है, बच्चों को स्कूल जाना है और मैंने आज किसी तरह ट्रैक्टर का सहारा लिया. सरकार से अनुरोध है कि वे कुछ करें ताकि जनजीवन सामान्य हो सके.”मुंबईः आफत बनकर बरस रहा है पानी, सड़कों पर हुआ जलजमाव, तस्वीरों में देखिये  बाढ़ जैसे हालात - mumbai heavy rainfall water logging see photos psr –  News18 हिंदी

Advertisement
Advertisement

Related posts

देशभक्ति के रंग में रंगी भाजपा उल्टा तिरंग लेकर निकाली तिरंगा मार्च

News Times 7

सुशांत को ड्रग देने वाले संदीप सिंह ने 53 बार BJP मुख्यालय कॉल किया था!

News Times 7

गुजरात के राजकोट में एक भीषण हादसा 6 की झुलस कर अस्पताल में दर्दनाक मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़