News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

देशभक्ति के रंग में रंगी भाजपा उल्टा तिरंग लेकर निकाली तिरंगा मार्च

देशभक्ति का जोश दिखाने के चक्कर में भाजपा कार्यकर्ता इतना जोश में आ गए की तिरंगा मार्च में उल्टा तिरंगा लेकर निकल पड़े यह मामला बिहार के गोपालगंज में भाजपा द्वारा आयोजित तिरंगा मार्च का एक फोटो सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रहा है. इस फोटो में भाजपा के जिलाध्यक्ष अपने हाथों में उल्टा तिरंगा लेकर तिरंगा मार्च में शामिल हुए हैं. इस तिरंगा मार्च की कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया में शेयर की गई हैं, जिसमें भाजपा कोटे से खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी सहित कई भाजपा नेताउल्टा तिरंगा लेकर BJP कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च, कार्यक्रम में नीतीश  सरकार के मंत्री भी हुए शामिल bjp youth wing workers did flag march with  wrong direction nation flag ... और भाजयुमो नेता शामिल हैं. यह फोटो गोपालगंज शहर के सिनेमा रोड का है

दरअसल, भाजयुमो द्वारा सोमवार को अगस्त क्रांति को लेकर तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया था. तिरंगा मार्च शहर के मौनिया चौक से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया मोड़ होते हुए अंबेडकर चौक, घोष चौक, पुरानी चौक होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पर संपन्न हुआ. इस तिरंगा मार्च में भाजयुमो के कई नेता और भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सहित भाजपा कोटे से खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए थे, लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने अपने हाथों में जिस तिरंगे को लिया था, वह उल्टा था. यानी तिरंगे का हरा रंग वाला हिस्सा ऊपर था, जबकि केसरिया रंग वाला हिस्सा नीचे था.

ब्लॉग | Page 2448 of 2590 | ऑपइंडिया

Advertisement

इसी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब फोटो शेयर कर ट्रोल कर रहे हैं. इस मामले में जब भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भूलवश ऐसा हुआ है और अज्ञानता की वजह से किसी ने उन्हें यह तिरंगा झंडा हाथ में दे दिया जिसे वो बिना देखे तिरंगा मार्च में शामिल हो गए लेकिन उनका ध्यान तिरंगे के ऊपर नहीं गया जो उल्टा लगा हुआ था. बहरहाल तिरंगा मार्च का यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. हैरानी की बात है कि इस फोटो को खान व भूतत्व मंत्री जनक राम ने अपनी फेसबुक आईडी से भी शेयर किया है. बाद में उन्हें जब गलती का एहसास हुआ की फोटो में उल्टा तिरंगा फहराया गया है तो उन्होंने कुछ देर बाद ही अपने फेसबुक वॉल से फोटो को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक कई लोगों ने फेसबुक पेज का स्क्रीनशॉट लेकर खूब कमेंट और शेयर कियाबीजेपी दफ्तर में त‍िरंगे से ऊपर पार्टी का झंडा, सोशल मीड‍िया पर हो रही  ख‍िंचाई - In UP's Kaushambi District National Flag Was Hoisted on BJP  Office Lower Than Party Flag - Jansatta

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

गुस्से में है किसान ,हरियाणा में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व नेताओं को मंदिर में बनाया बंधक, वाहनों की निकाली हवा,भरी संख्या में पुलिस बल पहुंची

News Times 7

PMFBY ने पूरे किए पांच साल, सरकार ने किया किसानों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्ववान…

News Times 7

कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन सकते है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत :सूत्र

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़