सुशांत को ड्रग देने वाले संदीप सिंह ने 53 बार BJP मुख्यालय कॉल किया था!
आज सीबीआई जांच का नौवां दिन चल रहा है। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी माना जा रहा है। जो कि मरने से पहले सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थी।
ये मामला हर दिन और उलझता जा रहा है। मनी लाउंड्रिंग के बाद ड्रग्स और अब राजनीतिक कनेक्शन। सुशांत के कथित दोस्त संदीप सिंह उन लोगों में से एक हैं। जो सुशांत की मौत के बाद उनके घर पहुंचे थे। जो सुशांत को अस्पताल ले जाने से लेकर श्मशान तक नजर आए।
इसी बीच संदीप सिंह को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि संदीप सिंह के भारतीय जनता पार्टी के साथ कनेक्शन सामने आए हैं। ये वही संदीप सिंह हैं, जिन्होंने पीएम मोदी की बायोपिक प्रोड्यूस भी की है।
इस मामले में मशहूर पत्रकार विनोद कापरी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “Sushant Case में ड्रग सप्लाई के आरोपी #SandeepSingh की कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ 177 करोड़ का MoU साइन किया था। इतना ही नहीं , संदीप ने 53 बार BJP महाराष्ट्र मुख्यालय में बात की। ये रिश्ता क्या कहलाता है और अब संदीप पर चारों तरफ़ क्यों सन्नाटा है ?”
आपको बता दें कि संदीप सिंह ने 1 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्यालय के लैंड लाइन नंबर पर 53 बार कॉल किया है।
ये एक बड़ा सवाल है कि संदीप बीजेपी में किसके साथ कांटेक्ट में हैं। इसका सुशांत मामले के साथ क्या लेना देना है?
क्या सीबीआई जांच में ये सामने आ पायेगा ? फिलहाल तो इस मामले में मुख्या आरोपी रिया को बना कर संदीप को बचाने की कोशिश की जा रही है।