News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़रेलवे

रेलवे की पहल ,बंगाल, बिहार, झारखंड और यूपी के इन खास शहरों के लिए चलेगी वीकली पूजा स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली. आगामी त्यौहारों (Festivals) के मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना जताई है. ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ (Extra rush of passengers in trains) से निपटने और उनको बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिये रेलवे की ओर से कई अहम फैसले भी लिए जा रहे हैं. इसके लिए रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों (Puja Special Trains) का संचालन किया जाएगा.

इस दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (Sealdah-Gorakhpur Weekly Puja Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन के संचालन से पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों के बीच यात्रियों का रेल आवागमन काफी शुगम बन सकेगा. इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) के सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.indian railwaysirctc news irctc indian railways latest news three new special  train for bihar and bengal kamakhya yashwantpur ac weekly special bhawnagar  asansol superfast and surat bhagalpur bi weekly benefit to jharkhand

पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 03131 सियालदह-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, दिन रविवार को सियालदह से 23.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में नैहाटी से 23.57 बजे, दूसरे दिन बण्डेल से 00.19 बजे, बर्द्धमान से 01.34 बजे, दुर्गापुर से 02.28 बजे, आसनसोल से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.47 बजे, मधुपुर से 04.50 बजे, जसीडीह से 05.30 बजे, झाझा से 06.30 बजे, किऊल से 07.18 बजे, बरौनी से 08.50 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.42 बजे, हाजीपुर से 10.45 बजे, छपरा से 12.15 बजे, सीवान से 13.20 बजे तथा भटनी से 14.42 बजे छूटकर गोरखपुर 17.20 बजे पहुंचेगी.Indian Railway News special trains list 14 pairs special train will run  From Bihar Hajipur Zone East Central Railway Puja special trains -  छठ-दिवाली से पहले रेलवे का यात्रियों को तोहफा, पूर्व

Advertisement

वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर, दिन सोमवार को गोरखपुर से 18.55 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में भटनी से 20.15 बजे, सीवान से 21.15 बजे, छपरा से 22.50 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.07 बजे, बरौनी से 02.20 बजे, किऊल से 03.42 बजे, झाझा से 05.05 बजे, जसीडीह से 05.49 बजे, मधुपुर से 06.16 बजे, चितरंजन से 07.11 बजे, आसनसोल से 08.37 बजे, दुर्गापुर से 09.10 बजे, बर्द्धमान से 10.45 बजे, बण्डेल से 12.07 बजे तथा नैहाटी से 12.29 बजे छूटकर सियालदह 13.30 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

Related posts

आर्थिक मंदी की आशंकाओं से सहमी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन 20 हजार से ज्यादा कंर्मचारियों को नौकरी से कर सकती हैं छुट्टी

News Times 7

100 लाख करोड़ रुपये की गति शक्ति योजना कल PM मोदी करेंगे लॉन्च

News Times 7

भारत सरकार 5जी नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए ऐपल, सैमसंग और अन्य मोबाइल फोन निर्माताओं पर बनाएगी दबाव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़