News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़हादसा

पटना से सटे मनेर में बड़ा हादसा ,अवैध बालू से भरी नाव डूबी ,12 मजदूर लापता

पटना. पटना से सटे मनेर में बड़ा हादसा हुआ है. हल्दी छपरा संगम घाट पर बीच नदी में बालू नदी नाव डूब गई. इस हादसे में नाव पर सवार 18 लोगों में से 6 लोग बाहर निकल गए हैं लेकिन 12 लोग अभी भी लापता है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद सीमा विवाद में पटना, भोजपुर और छपरा की पुलिस उलझी पड़ी है. मनेर हल्दी छपरा संगम के पास अवैध बालू लेकर जा रही नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा तेज हवा के कारण हुआ.

नाव दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अफरातफरी मच गई. घटना का इलाका पटना, भोजपुर और सारण जिला का बॉर्डर एरिया है और घटना सारण जिला के एरिया में होने की बात बताई जा रही है. दरअसल गंगा और सोन नदी के संगम पर आंधी की वजह से नाव डूबा है. इस नाव पर लगभग 18 लोग सवार थे जिसमें से 6 लोग को बचाया गया कई जबकि कई लापता की सूचना है. बताया जाता है कि अवैध बालू लदे नाव को मनेर से गोविंदपुर वैशाली ले जाया जा रहा था इसी दौरान ये हादसा हुआAccident during illegal sand mining in Patna many laborers buried due to  sand collapse one died - पटना में अवैध बालू खनन के दौरान हादसा, बालू अरार  धसने से कई मजदूर दबे,

नाव भी वैशाली के गोविंदपुर का ही है. इस घटना के संदर्भ में मनेर थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हल्दी छपरा घाट के पास एक नाव की डूबने की पुष्टि हुई है. दारोगा ने बताया कि नाव हादसा हुआ है लेकिन लेकिन मनेर थाना में नहीं बल्कि डोरीगंज थाने का वो इलाका है और इस घटना में कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. वहीं स्थानीय अशोक मुखिया का कहना है कि घटना के बाद से कई लोग लापता हैं. स्थानीय स्तर पर खोजबीन जारी है. अशोक मुखिया के अनुसार नाव पर 15 से 20 लोग सवार रहते हैं और जिस नाव में हादसा हुआ है उसमे भी सवार थे कुछ लोगों को बचाया गया जबकि अभी भी कई लोग लापता है.पटना में बड़ा हादसा: बीच नदी में डूबी अवैध बालू से भरी नाव, 12 मजदूर लापता  - boat accident at maner patna 12 labors involved in sand smuggling are  traceless bramk – News18 हिंदी

Advertisement

बहरहाल लगातार अवैध बालू खनन को लेकर नाव हादसा लगातार हो रहा है. हाल के दिनों में बालू के अवैध खनन के दौरान हुए हादसे की ये दूसरी घटना है. इससे पहले मनेर इलाके में अवैध नाव पर सिलेंडर फटने से कई लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

Related posts

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की हालत हुई बद से बदतर ,दूध 250 रूपये लीटर तो चीकन 750 का

News Times 7

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के काफिले पर हमला ,भीड़ के बिच बरसने लगे पत्थर

News Times 7

दिल्ली HC ने सुदर्शन न्यूज़ और चव्हाणके पर की बड़ी कार्यवाई, नफ़रत भरे प्रोग्राम के प्रसारण पर लगाई रोक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़