News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

लालू यादव और तेजस्वी यादव के करीबी रहे रोहतास के राजद नेता को गोलियों से किया छलनी,

रोहतास. बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिला के करगहर में पैक्स अध्यक्ष विजेंदर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विजेंद्र यादव करगहर के प्रमुख भी रह चुके थे और फिलहाल पैक्स अध्यक्ष भी हैं. वो पिछले तीन दशक से लालू प्रसाद यादव तथा राजद से जुड़े हुए थे, साथ ही तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते थे. रविवार की सुबह सवेरे जब वो कुछ मजदूरों के साथ अपने धान के खेत में सोहनी कराने पहुंचे तो उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आए और उनसे हालचाल जानना चाहा. कुछ निजी बात करने के बहाने खेत से बाहर सड़क पर बुलाया. थोड़ी देर बातचीत करने के बाद पीछे से उनके गर्दन तथा सिर में गोली मार दी. जिससे विजेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई.11वीं बार RJD अध्यक्ष बने लालू यादव, क्यों तेजस्वी पर दांव लगाने से पीछे  हटी आरजेडी?

बाइक से फरार हुए अपराधी

खेत में काम कर रहे मजदूरों ने जब गोलियों की आवाज सुनी तो दौड़कर सड़क पर पहुंचे, तब तक बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. मौके पर ही राजद नेता की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं थोड़ी देर के बाद करगहर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा.

Advertisement

ग्रामीणों ने पुलिस को भी पीटा

इस दौरान करगहर थाना की पुलिस के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने धक्का- मुक्की तथा पिटाई की. जिसमें दो पुलिसकर्मी को चोट भी लगी है. एक घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए करगहर के PHC में भर्ती कराया गया है जबकि एक राहगीर को भी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है. मौके पर आसपास के विभिन्न थाना की पुलिस के अलावे सासाराम सदर के डीएसपी संतोष कुमार राय भी दल-बल के साथ पहुंचे हैं एवं लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.बिहार के रोहतास जिला में राजद नेता की हत्या (मृतक की फाइल फोटो)

डिप्टी सीएम तेजस्वी के थे बेहद करीबी

Advertisement

जानकार बताते हैं कि लालू परिवार से विजेंद्र यादव का पुराना संबंध रहा है. पिछले कुछ चुनावों में उन्होंने राजद के लिए धुआंधार प्रचार भी किया था. तेजस्वी यादव के साथ कई कार्यक्रमों में उन्हें मंच साझा करते हुए भी देखा गया था. बता दें कि कुछ दिनों के लिए वे बहुजन समाज पार्टी तथा भाजपा के भी से भी जुड़ गए थे. वे पिछले कई सालों तक सरकार के प्रखंड प्रमुख भी रहे थे. लेकिन वर्तमान में वह पैक्स अध्यक्ष थे.

Advertisement

Related posts

टेलीकॉम कंपनियों की जारी है मनमानी 28 दिन की वैधता देकर Jio, vi, Airtel भर रहे अपनी झोली ,ट्राई से लेकर टेलीकॉम वॉचडॉग तक हैं चुप

News Times 7

भारत की तरह रूस भी कर रहा है नए आईटी कानून लाने की तैयारी

News Times 7

कुलदीप की आंधी में उडा दक्षिण अफ्रीका ,7 गेंद में तीन बल्लेबाजों का किया शिकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़