News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

बदले मौसम के साथ बिहार में आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश के आसार

पटना. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार ही बिहार में बुधवार को राजधानी पटना समेत कई इलाकों में तेज से मध्‍यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. IMD ने एक बार फिर से प्रदेश में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बिहार में गुरुवार को कहीं-कहीं काफी तेज बारिश हो सकती है. आईएमडी ने आंधी-तूफान के साथ ठनका गिरने की आशंका भी जताई है. वहीं, सूबे में कई प्रमुख नदियों के उफान पर होने से निचले इलाकों में बाढ़ की समस्‍या गहरा गई है. गंगा नदी का जलस्‍तर बढ़ने के कारण पटना, मुंगेर, बेगूसराय जैसे जिलों के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. खेतों में भी बाढ़ का पानी आने से फसलों को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है. बता दें कि इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन में औसत रूप से सामान्‍य बारिश नहीं हुई है. इससे कई इलाकों में सूखे जैसे हालात हैं.बिहार में जारी है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने आंधी तूफान और ठनका को लेकर  अलर्ट किया जारी « Daily Bihar

मौसम विभाग की ओर से 1 सितंबर 2022 के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में बिहार में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. बिहार में इस बार के बारिश के मौसम में औसत रूप से सामान्‍य बारिश न होने की वजह से खेतीबारी का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बरसात के मौसम में बिहार समेत पूरे पूर्वी भारत में धान की खेती व्‍यापक पैमाने पर की जाती है. इसके लिए पर्याप्‍त मात्रा में पानी की आवश्‍यकता होती है, लेकिन इस बार सामान्‍य बारिश न होने की वजह से धान की रोपाई के रकबे में कमी दर्ज की गई है. खासकर प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्‍से में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. गौरतलब है कि मानसून के सक्रिय होने से पहले मौसम विभाग ने इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्‍य रहने की उम्‍मीद जताई थी. हालांकि, अभी तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.आंधी-तूफान के साथ बिहार में आज बारिश की संभावना - Poorvanchal Media :  poorvanchalmedia.com, पूर्वान्चल मीडिया, Purvanchal Media

बिहार में बाढ़
बिहार में इस बार के मानसून सीजन में भले ही सामान्‍य बारिश नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को बाढ़ का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. गंगा नदी के उफनाने से कई इलाके जलमग्‍न हो गए हैं. गंगा के जलस्‍तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से निचले इलाकों में बाढ़ का पानी पहले ही घुस गया था. अब अन्‍य इलाकों में भी गंगा नदी का पानी फैलने लगा है. इसके कारण लोगों को अपना सबकुछ छोड़कर सुरक्षित स्‍थानों पर जाना पड़ रहा है. बाढ़ से फसलों को भी व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. धान के साथ ही मक्‍के की फसल को हान‍ि होने का अंदेशा काफी बढ़ गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिजली को लेकर सरकार उठा रही बडा कदम, दिन में बिजली सस्ती और रात को हो जाएगी महंगी, जानें क्या है मकसद

News Times 7

बक्सर के बाद गाजीपुर में गंगा मे लाशों के ढेर से मचा हड़कंप, पुलिस की गश्त जारी

News Times 7

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी पर खतरा,पार्टी नए चेहरे को सौंप सकती है मुख्यमंत्री की कुर्सी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़