News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में बालू के खेल में 5 DSP की बढ़ी मुश्किलें, जानें क्या है मामला

पटना. बालू के अवैध खनन के मामले और बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में निलंबित किए गए बिहार पुलिस सेवा के डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गृह विभाग ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए डीएसपी स्तर के निलंबित पदाधिकारियों तनवीर अहमद, पंकज कुमार रावत, अनूप कुमार दिलीप कुमार झा और पंकज कुमार के खिलाफ चल रही विभागीय कार्रवाई में संचालन पदाधिकारी के स्तर पर बदलाव करने का फैसला सरकार ने किया है. दरअसल डीएसपी स्तर के सभी पदाधिकारी फिलहाल[ निलंबित हैं और इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है.illegal sand mining in bihar ips rakesh dubey and sudhir porika will be  suspended for time being - अवैध बालू खनन: IPS राकेश दूबे व सुधीर पोरिका की बढ़ी  मुश्किलें, सरकार ने

विभागीय कार्रवाई में गणेश कुमार जो पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय हैं उन्हें संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया था लेकिन अब सरकार ने पहले के फैसले में संशोधन करते हुए गणेश कुमार की जगह मुख्य विभागीय जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग को संक्षारण पदाधिकारी नियुक्त करने का फैसला लिया है. विभाग द्वारा बताया गया है कि अनुशासनिक प्राधिकार के अवसर पर यह फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद सभी आरोपी डीएसपी स्तर के अधिकारियों को संचालित विभागीय कार्रवाई में मुख्य विभागीय जांच आयोग समान प्रशासन विभाग के समक्ष अपनी सफाई देने को कहा गया है.बिहार : बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में बड़ी कार्रवाई, 2 SP, 4 DSP समेत  13 अधिकारी सस्पेंड

गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय के आईजी गणेश कुमार से अनुरोध किया है इन सभी निलंबित डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों की विभागीय कार्रवाई से संबंधित और आरोप पत्र मूल रूप में मुख्य विभागीय जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग पटना को उपलब्ध कराते हुए इसकी सूचना दी जाए. विभाग ने मुख्य विभागीय आयुक्त समान प्रशासन विभाग से अनुरोध किया है कि इस विभागीय कार्रवाई का संचालन जितना जल्द हो सके शुरू किया जाए और जांच प्रतिवेदन जल्द ही गृह विभाग को समर्पित कर दिया जाए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

PAK vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

News Times 7

Adopt a self-regulation model for tech industries

Admin

जिले के SBI शाखा से हथियार के बल पर दिनदहाड़े 16 लाख रुपए लूट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़