News Times 7
खेलपलायनबड़ी-खबर

ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की शर्मनाक हार 9 विकेट से कंगारुओं ने रौंदा

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन वापसी की. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम को 9 विकेट से जीत मिली. पहले दोनों टेस्ट भारत ने जीत थे. भारत को घर पर 2 साल और 9 टेस्ट बाद हार मिली है. इस तरह से 4 मैचों की सीरीज में अभी भी भारतीय टीम 2-1 से आगे है. चौथा और अंतिम टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है

मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन बनाने थे. लेकिन ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने दूसरी ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया. ख्वाजा खाता तक नहीं खोल सके. ऐसे में लगा कि मैच रोमांचक होगा

इसके बाद मार्नस लैबुशेन और ट्रेविस हेड ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर टीम की जीत लगभग पक्की कर दी. हेड 53 गेंद पर 49 और लैबुशेन 59 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ही बैटर्स ने 6-6 चौका जड़ा. हेड ने एक छक्का भी लगाया.

Advertisement

तीनों ही टेस्ट की बात करें, तो ये 3 ही दिन में खत्म हो गए. इंदौर टेस्ट की बात करें तो पहले दिन 14 तो दूसरे दिन 16 विकेट गिरे. यानी पहले 2 ही दिन में 30 विकेट गिर गए थे. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की. भारत के 20 में से 18 विकेट स्पिनर्स को मिले. सिर्फ एक विकेट तेज गेंदबाज को मिला जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.

ऑफ स्पिनर नाथन लायन मैच से विजेता खिलाड़ी निकलकर आए. उन्होंने पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में 8 विकेट लिया. यानी कुल 11 विकेट झटके. इस कारण भारत टीम पहली पारी में 109 तो दूसरी पारी में सिर्फ 163 रन ही बना सकी. बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुन्हेमैन ने पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में एक विकेट लिया. एक विकेट ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को भी मिला

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 60 महत्वपूर्ण रन बनाए थे. इस कारण टीम 197 का स्कोर बनाने में सफल रही थी. मार्नस लैबुशेन ने 31 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा को 4 तो आर अश्विन और उमेश यादव को 3-3 विकेट मिला था

Advertisement

इंदौर टेस्ट की बात करें, तो चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई बैटर कमाल नहीं दिखा सका. चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में 59 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में 12 तो दूसरी पारी में भी सिर्फ 12 रन बना सके.

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 22 तो दूसरी पारी में 13 रन बनाए. शुभमन गिल ने 21 व 5 और श्रेयस अय्यर ने 0 व 26 रन बनाए. अक्षर पटेल दोनों ही पारियों में नाबाद रहे. पहली पारी में उन्होंने नाबाद 12 तो दूसरी पारी में नाबाद 15 रन बनाए

Advertisement
Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र- BJP के 12 MLA एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित, स्पीकर से अभद्रता’ के आरोप

News Times 7

ममता का प्रहार -लिस्ट भेजें पर ढाई लाख किसानों को नहीं मिला पीएम किसान निधि

News Times 7

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में आतिशबाजी के दौरान हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़