News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़हादसा

तेजी से बढ़ रहा है गंगा नदी का जलस्‍तर, तेज कटाव से डरे लोग

गूसराय. जीवनदायिनी कही जाने वाली गंगा जब रौद्र रूप में आती है तो बड़ा संकट भी पैदा कर देती है. बारिश के समय में गंगा नदी विकराल रूप धारण कर लेती है, जिससे आसपास के इलाके बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. स्थानीय स्तर पर प्रशासन एवं सरकार की बेरुखी की वजह से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. पिछले 4-5 दिनों से गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की जा रही है. बेगूसराय जिले में कई ऐसे जगह हैं, कटाव को लेकर संवेदनशील हैं. समय रहते स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा कटाव निरोधी कार्य न किए जाने से परिस्थितियां डरावनी हो जाती हैं. मटिहानी प्रखंड के नयागांव में कुछ ऐसे ही हालात पैदा हो गए हैं, जहां गंगा के कटाव ने विकराल रूप ले चुका है. हालांकि, जिला प्रशासन के द्वारा निरोधी कार्य जरूर किए जा रहे हैं.Overnight the water of Mahananda crossed the danger mark - रातों रात  महानंदा का पानी खतरे के निशान से पार

दरअसल, मटिहानी प्रखंड का नयागांव पूर्व से ही बाढ़ एवं कटाव प्रभावित क्षेत्र रहा है. लोगों द्वारा लगातार जिला प्रशासन एवं सरकार से गुहार लगाई गई, तब जाकर कहीं सरकार की नजरें इनायत इस ओर हुई और कटाव निरोधी कार्य शुरू किया गया. स्‍थानीय लोग बताते हैं कि गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि शुरू हो गई, तब स्थानीय प्रशासन की आंख खुली है और युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य किए जा रहे हैं. स्थानीय निवासी नीरज कुमार बताते हैं कि समय रहते अगर इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाया जातो तब कटाव पर नियंत्रण पाया जा सकता थाUp: Rapidly Rising Water Level Of Ganga, Flood Alert, Officials Visit Flood  Affected Villages - यूपी: गंगा का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, बाढ़ का अलर्ट,  अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित गांवों ...

प्रशासन द्वारा समय रहते नियंत्रण का दावा किया जा रहा है. जल संसाधन विभाग के एसडीओ सनी कुमार सिंह का दावा है कि समय रहते काम किया गया था, लेकिन जब गंगा के जलस्तर में वृद्धि शुरू हुई तो कार्यस्थल से 100 मीटर की दूरी पर गंगा ने एक बार फिर कटाव शुरू कर दिया. इसके लिए युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य किए जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि समय रहते कटाव पर नियंत्रण पा लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

देशभर में सड़कों से केवल बूथ खत्म होंगे, बैंक के माध्यम से चुकाना होगा टोल: गडकरी

News Times 7

बिहार में अपराधियों का तांडव ,दिनदहाड़े ICICI बैंक से 15 लाख रुपए लूट गए

News Times 7

सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों व विधायकों से कहा कि वे खुद को मालिक समझने की भूल न करें, लोकतंत्र में जनता मालिक है और हम उनके सेवक-नीतीश कुमार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़