News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

तिहाड़ जेल में जारी है कैदियों के मौत का सिलसिला ,लगातार हो रही मौत से मचा हड़कंप, जानिये क्यों जा रही है जानें

पिछले 8 दिनों में 5 कैदियों की मौत ने तिहाड़ जेल में हड़कंप मचा दिया है, हालांकि जेल प्रशासन इन्हें नेचुरल डेथ (Natural Death) बताया जा रहा है. इसके साथ इन सभी मामलों की सेक्शन 176 सीआरपीसी के तहत मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है

जेल सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को भी विक्रम उर्फ विक्की नाम के विचाराधीन कैदी की मौत हुई थी. वह जेल नंबर तीन में बंद था. इसको लेकर जेल प्रशासन का कहना है कि विक्‍की की खराब सेहत के चलते मौत हुई है. विक्रम लूट, झपटमारी जैसे मामलों में जेल में बंद था. वहीं, जेल प्रशासन को वह 24 दिसंबर को सुबह के समय अपने सेल में अचेत अवस्था में मिला था. इसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.दिल्ली: तिहाड़ जेल में एक और कैदी की मौत, पिछले 8 दिन में 5 कैदियों ने

वहीं, दिल्‍ली पुलिस  के अधिका‌रियों का कहना है‌ ‌कि मृतक विक्‍की के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के ‌निशान नहीं है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम ‌रिपोर्ट से होगा. वहीं, पुलिस ने पिछले 8 दिनों में जेल में 5 कैदियों की मौत की बात कही है.Mystery :Three die in Four Day at Tihar Jail - YouTube

Advertisement

कैदियों की क्यों जा रही है जान?
दिल्‍ली की तिहाड़ जेल को देश की सबसे सुरक्षित और सुविधायुक्‍त जेल माना जाता है, लेकिन पिछले 8 दिनों में 5 कैदियों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जेल सूत्रों का कहना है कि प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है, आखिर कैदियों की मौत क्‍यों हो रही है. हालांकि ठंड को भी मौत का कारण बताया जा रहा है. वैसे जेल में ठंड से कैदियों को बचाने के लिए सेल व बैरक के दरवाजों पर पारदर्शी प्लास्टिक लगाई गयी है. इससे न सिर्फ हवा से बचाव हो रहा है बल्कि जेल प्रशासन की कैदियों पर नजर भी बनी रहती है. वहीं, इस समय जेल प्रशासन कैदियों की स्वास्थ्य जांच भी करा रहा है.jail administration will monitor tihar jail number three with third eye install more than 600 cctv - तीसरी आंख से तिहाड़ जेल नंबर तीन की निगरानी करेगा जेल प्रशासन, लगाए 600 से ज्यादा ...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच 10 दिसंबर को हुई थी हिंसक झड़प
राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक कैदी पर दो अन्य कैदियों ने अपने वार्ड में बाल कटवाते समय कथित तौर पर नाई की कैंची से हमला हुआ था. जेल के अधिकारियों के अनुसार, घटना 10 दिसंबर को तिहाड़ के केंद्रीय कारागार संख्या आठ के भीतर हुई. यह घटना उस वक्‍त हुई जब दो कैदियों ने अपने वार्ड में एक नाई से बाल कटवाने के दौरान अचानक नाई की कैंची से दूसरे कैदी पर हमला कर दिया. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खींचतान के दौरान पीड़ित और एक हमलावर घायल हो गए. जेल कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अलग कर दिया. दोनों कैदियों की चोट गंभीर नहीं थी. घायल कैदियों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें उसी दिन छुट्टी दे दी गई थी.tihar jail prisioners made 75000 masks - कैदियों का कमाल : तिहाड़ जेल में ही बना डाले 75000 मास्क, सेनेटाइजर

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

मणिपुर में भूस्खलन में अब तक 14 जवान सहीत 17 लोगों की मौत 47 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

News Times 7

विजलेंस के फेरे मे पडे नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी

News Times 7

दिल्ली में आज रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू ,मोदी सरकार के Lockdown और केजरीवाल सरकार के नाइट कर्फ्यू कितना फर्क

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़