News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

यूपी में कौन होगा BJP का प्रदेश अध्यक्ष किसकी होगी ताजपोशी ,जानिये कौन कौन है प्रदेश अध्‍यक्ष की रेस में ?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र देव सिंह के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब नए नाम को लेकर अटकलों का दौर शूरू हो गया है. स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल खत्म होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी नए नाम पर विचार कर रही है और माना जा रहा है कि यूपी भाजपा को इसी महीने एक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं.यूपी BJP को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, दावेदारों में केन्द्र से लेकर प्रदेश  के मंत्री; बाहरी पर भी दांव खेल सकता है आलाकमान | TV9 Bharatvarsh

दरअसल, स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे के बाद जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती होगी. माना जा रहा है कि इस पद के लिए ओबीसी या ब्राह्मण समुदाय से ही कोई हो सकता है. सूत्रों की मानें तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की रेस में ब्राह्मण चेहरे में दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सुब्रत पाठक, डॉ महेश शर्मा, सतीश गौतम के नाम सामने आ रहे हैं. वहीं, ओबीसी के चेहरे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम चर्चा में है. इसके अलावा, बीएल वर्मा, भूपेंद्र चौधरी, अमर पाल मौर्य और अश्वनी त्यागी के नाम भी रेस में हैं.UP बीजेपी में अब शुरू होगी नए कप्तान के लिए रेस, जानिए कौन कौन है शामिल |  Who will be the next state president of UP after Swatantradev enters the  cabinet? -

सूत्रों की मानें तो स्वतंत्र देव सिंह का अध्यक्ष पद का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हो चुका है. बुधवार को स्वतंत्र देव सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेजा. सूत्रों के अनुसार, यूपी बीजेपी को 29 जुलाई तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. दरअसल, भाजपा ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करना शुरू कर दी है.

Advertisement

चित्रकूट में हो सकता है फैसला
बता दें कि 29 से 31 जुलाई तक यूपी बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर चित्रकूट में आयोजित हो रहा है, जिसमें भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा दिखेगा और माना जा रहा है कि इस शिविर में ही प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मंथन होगा और फैसला भी होगा. भाजपा देश के सबसे बड़े राज्य में एक ऐसे चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है, जो पार्टी की नीतियों को निचले स्तर तक ले जाने में कामयाब हो. ऐसे में स्वतंत्र देव सिंह के उत्तराधिकारी के नामों पर कयासों का बाजार गरमाया हुआ है. यूपी के राजनीतिक गलियारों में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर खूब चर्चा हो रही है.up news who will be next state president of bjp these names can be  discussed read full story acy | UP News: बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन  होगा? इनके नाम पर हो सकती है चर्चा

ओबीसी या ब्राह्मण समुदाय से होगा?
यूपी भाजपा के सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी या ब्राह्मण समुदाय से हो सकता है. यूपी में वर्ष 2014, 2017, 2019 और 2022 के चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में 2024 का लोकसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की योजना पर काम कर रही है. पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री आवास में चार घंटे के प्रवास के दौरान मंत्रियों के साथ-साथ संगठन के लोगों से भी बातचीत की थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

3 सप्‍ताह में दूसरी बार जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में आतंकियों का सेना की गाड़ी पर हमला

News Times 7

डैमेज कंट्रोल नाम की नई कमेटी से कांग्रेस के नेताओं को भाजपा में जाने से रोकने की होगी कवायद

News Times 7

अमित शाह के कश्मीर दौरे से पहले आतंकी साजिश 8 घंटे में 2 धमाके, IED संग महिला अरेस्ट;

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़