News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

मोदी के गढ़ गुजरात में अब तक ज़हरीली शराब पीने से जान गंवाने वाले की संख्या 42 तक पहुंची

अहमदाबाद. गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर ज़हरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. राज्य के एक मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने गांधीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस 10 दिनों में मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी और मामला त्वरित सुनवायी अदालत (फास्ट ट्रैक कोर्ट) में चलेगा. उन्होंने कहा, ‘गुजरात के बोटाद जिले में दो दिन पहले अत्यधिक विषैले मिथाइल अल्कोहल से युक्त जहरीली शराब के सेवन से अब तक 42 नागरिकों की मौत हो चुकी है. रसायन प्राप्त करने वाले मुख्य आरोपी समेत लोगों को शराब बेचने वाले पंद्रह प्रमुख आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं.’ मंगलवार से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती नौ लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.Death toll from drinking spurious liquor in Gujarat rises to 19 Arvind  Kejriwal attacked on bhupendra Patel government - गुजरात में जहरीली शराब  पीने से 28 लोगों की मौत, 30 लड़ रहे जिंदगी की जंग

उन्होंने कहा कि भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद के अस्पतालों में अब भी करीब 97 लोग भर्ती हैं. संघवी ने कहा, ‘पुलिस 10 दिनों में मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी और त्वरित सुनवायी अदालत में मामला चलेगा.’ उन्होंने कहा कि सरकार मामले में एक विशेष लोक अभियोजक भी नियुक्त करेगी. बोटाद और अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302, 328 और 120-बी के तहत लगभग 20 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की. मामले के संबंध में अब तक कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा ग्रामीण पुलिस ने बुधवार को बोटाद में बरवाला पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामित आरोपी जतुभा राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया जो मामला दर्ज होने के बाद से फरार हो गया था.Gujarat Government And Opposition Face To Face In Case Of Poisonous Liquor  Know Who Said What | Gujarat Liquor News: गुजरात में जहरीली शराब मामले में  सरकार और विपक्ष हुई आमने-सामने, जानिए

सरकारी अस्‍पतालों में भर्ती है जहरीली शराब पीने वाले 

Advertisement

ज़हरीली शराब का यह मामला सोमवार को सुबह तब सामने आया, जब बोटाद के रोजिड गांव और आसपास के अन्य गांवों में रहने वाले कुछ लोगों को उनकी हालत बिगड़ने पर बरवाला क्षेत्र और बोटाद के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बोटाद के अलग-अलग गांवों के कुछ छोटे शराब विक्रताओं ने ‘मिथाइल अल्कोहल’ (मेथेनॉल) में पानी मिलाकर नकली शराब बनाई थी, जो बेहद जहरीली होती है. वे 20 रुपये ‘पाउच’ के दाम पर उसे गांववालों को बेचते थे. पुलिस के अनुसार, फॉरेंसिक विश्लेषण में पता चला है कि पीड़ितों ने ‘मिथाइल अल्कोहल’ का सेवन किया था. इस त्रासदी के बाद संघवी ने घोषणा की कि राज्य के गृह विभाग ने राज्य में मिथाइल अल्कोहल के उत्पादन और बिक्री पर नियंत्रण कड़ा करने का फैसला किया है.पश्चिम से पूरब तक जहरीली शराब का कहर, इन शराब कांडों में गई 176 लोगों की  जान | Poisonous liquor wreaks havoc from west to east, 176 people lost  their lives in

राज्य सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात के गृह विभाग ने मामले की विस्तृत जांच के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया है. समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. अब तक पुलिस की जांच में सामने आया है कि जयेश उर्फ राजू नामक एक व्यक्ति ने अहमदाबाद में एक गोदाम से 600 लीटर ‘मिथाइल अल्कोहल’ चोरी किया था. राजू उस गोदाम में बतौर प्रबंधक काम करता था. उसने चुराया गया ‘मिथाइल अल्कोहल’ बोटाद में रहने वाले अपने एक रिश्ते के भाई संजय को 25 जुलाई को 40 हजार रुपये में बेच दिया था. पुलिस ने कहा, ‘यह जानते हुए भी कि यह एक औद्योगिक विलायक (सॉल्वेंट) है, संजय ने बोटाद के विभिन्न गांवों के शराब विक्रताओं को इसे बेचा. इन विक्रेताओं ने इस रसायन को पानी में मिलाकर देशी शराब बताते हुए लोगों को बेचा.’Gujarat: गुजरात: बोटाद में जहरीली शराब से अबतक 12 लोगों की मौत, कांग्रेस  MLA का दावा 12 people have died due to spurious liquor in Botad, claims  Congress MLA

आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन 

Advertisement

इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुजरात में पिछले तीन दिनों में 40 से अधिक लोगों की जान लेने वाली शराब त्रासदी को लेकर बुधवार को भाजपा सरकार के खिलाफ अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के इस्तीफे की मांग की. AAP नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप, कहा- गुजरात में शराबबंदी के बावजूद खुलेआम  बिक रही है शराब, किसकी जेब में जा रहा है पैसा-AAP Minister Saurabh Bhardwaj  on Gujarat ...आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने बोटाद नगर में भाजपा कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ धरना दिया. युवा कांग्रेस के सदस्यों ने सूरत और जामनगर समेत राज्य के अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने संघवी का पुतला फूंका और त्रासदी पर उनके इस्तीफे की मांग की.बिहार में जहरीली शराब से फिर 6 की मौत, 10 गंभीर, गया और औरंगाबाद में हुई  घटना - 6 killed again, 10 serious, incident in Gaya and Aurangabad due to  poisonous liquor in Bihar | Dailynews

कांग्रेस ने मांगा इस्‍तीफा, मंत्री का पुतला फूंका 

गुजरात प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह वाघेला ने ट्वीट किया, ‘गुजरात युवा कांग्रेस ने (कनिष्ठ) गृह मंत्री हर्ष संघवी का पुतला फूंका और बोटाद जहरीली शराब कांड के संबंध में उनके इस्तीफे की मांग की.’ आप के प्रदेश अध्यक्ष इटालिया ने बोटाद में भाजपा कार्यालय में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और त्रासदी में मारे गए पीड़ितों के परिवारों के लिए न्याय की मांग की. आप ने एक बयान में कहा, ‘आप कार्यकर्ताओं ने हर्ष संघवी के इस्तीफे की मांग भी की, जो शराब तस्करों को नियंत्रित करने में विफल रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष इटालिया ने आप कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ बोटाद में गांधी चिंध्या मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया और विरोध को स्थानीय लोगों का समर्थन मिला.’ विरोध प्रदर्शन आयोजित करने से पहले, इटालिया रोजिड गांव गए जहां कई लोगों की जान चली गई और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की. स्थानीय निवासियों का हवाला देते हुए, इटालिया ने दावा किया कि भाजपा नेता ईमानदार पुलिस अधिकारियों का अक्सर तबादला करवाते हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तरप्रदेश में सरकार से भिड़ने को तैयार है किसान ,भाजपाइयों को उनके क्षेत्रों में जाने से रोकने का प्लान तैयार

News Times 7

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को फसल नुकसान के दावों का भुगतान शुरू

News Times 7

सुबह शिमला…तो दोपहर को गुजरात के कच्छ में लगे भूकंप के झटके, दहशत में लोग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़